Samastipur News : समस्तीपुर में एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। बुधवार को उसका शव बूढ़ी गंडक नदी में उपलाता हुआ मिला है। मृतक की पहचान मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के चकनूर रहमतपुर गांव निवासी रामचंद्र महतो के पुत्र मुकेश कुमार (24) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि युवक तीन दिन से लापता था। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

परिजनों के मुताबिक वह 27 अप्रैल की रात करीब 11:00 बजे वह अचानक लापता हो गया। जिसके बाद परिवार के लोग उसकी खोजबीन कर रहे थे। लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल रहा था। इसके बाद पुलिस को उसकी गुमशुदगी की सूचना दी गयी। इसी बीच बुधवार को सूचना मिली कि चकनूर रहमतपुर गांव के पास बूढी गंडक नदी में एक शव देखा गया है। जानकारी पर परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और शव की पहचान की। जिसके बाद सुचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से नदी से शव को बाहर निकाला और पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा।

इस मामले में परिजन युवक की हत्या कर शव नदी ने फेंकने का आरोप लगा रहे हैं। उनका कहना है मुकेश महज एक दिन पहले ही वह दिल्ली से घर आया था, फिर घर अचानक लापता हो गया और आज उसका शव नदी में मिला। हालांकि उन्होंने हत्या किस कारण हुई होगी, इसकी वजह नहीं बताया।


इस संबंध में एएसपी संजय पांडे ने बताया कि नदी में उपलाता हुआ एक शव मिला है। परिवार के लोग हत्या की आशंका जता रहे हैं। पूरे मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो पायेगा। फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर मामले की जांच कर रही है।अभी परिवार के लोगों ने आवेदन नहीं दिया है। आवेदन मिलने पर एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

