Samastipur Murder : समस्तीपुर के गंगापुर गांव में भूमि विवाद को लेकर एक महिला की पीट-पीटकर कर हत्या कर दी गई। घटना जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के गंगापुर गांव की है, जहां बुधवार की देर रात खेत की मेड़ को तोड़ने की शिकायत करने महिला के साथ आरोपियों ने पहले लाठी-डंडे से बेरहमी से पीटा। इसके बाद सड़क पर पटक कर मार डाला। मृतक महिला की पहचान गंगापुर गांव के वार्ड – 9 निवासी रामनंदन सिंह की पत्नी फूल कुमारी (65) के रूप में हुई है।

इस घटना के संबंध में मृतका के पोते अविनाश कुमार ने बताया कि खेत में जुताई के दौरान पड़ोसी सतीश कुमार उर्फ सौरभ ने खेत की मेड़ को तोड़ दिया था। जिसकी शिकायत करने पर सतीश ने मेरी दादी के साथ मारपीट की। उनलोगों ने पहले दादी को लाठी-डंडे से बेरहमी से मारा। फिर बीच सड़क पर उठाकर पटक दिया। जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। इसके बाद हल्ला होने पर ग्रामीणों को आते देख वहां से फरार हो गए।



इस मामले एएसपी संजय पांडे ने बताया कि दो पक्षों में जमीन विवाद में महिला की हत्या हुई है। जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर गई थी और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। घटना की जांच के लिए FSL की टीम को बुलाया गया है। परिजनों के बयान के आधार पर आरोपियों पर कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।



