Samastipur

Samastipur News : समस्तीपुर में गेहूं की फसल में लगी आग ! 28 कट्टे में लगी लाखों की फसल जलकर राख.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur News : समस्तीपुर में गेहूं की फसल में लगी आग ! 28 कट्टे में लगी लाखों की फसल जलकर राख.

 

 

Samastipur News : समस्तीपुर जिले के विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के सिमरी पंचायत में आलमपुर पेट्रोल पंप के पास रविवार देर रात गेहूं की खेत में भीषण आग गयी। आगलगी की इस घटना में किसान चंद्र शेखर राय का 28 कट्टे में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी। नाम इससे किसान को लाखों का नुकसान होने का अनुमान है। पीड़ित किसान ने असामाजिक तत्वों पर जान-बूझकर फसल को आग लगा ने का आरोप लगाया है। 

   

पीड़ित किसान ने बताया कि उन्होंने 1 लाख रुपए का कर्ज लेकर अपने 12 कट्टा और 16 कट्टा महाजन के खेत में गेहूं की खेती की थी। कटाई के बाद थ्रेशिंग के लिए सारी फसल एक जगह जमा की गई थी। इस दौरान बीती रात करीब 12 बजे फसल में आग लग गई।

घटना की सुचना पर जब तक किसान मौके पर पहुंचे, तब तक पूरी फसल जलकर राख हो चुकी थी। इस घटना से किसान को करीब दो लाख रुपए से अधिक का नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि वे महाजन से 1 लाख रुपए का कर्ज लेकर खेती किए थे।अब उन्हें इस बात की चिंता है कि वह महाजन की फसल का नुकसान और कर्ज का पैसा कैसे चुकाएंगे।

इस मामले में अंचलाधिकारी कुमार हर्ष ने बताया कि घटना की जांच के लिए हल्का कर्मचारी अभिमन्यु कुमार को भेजा जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं किसान का आरोप है कि किसी असामाजिक तत्व ने जान-बूझकर फसल को आग लगा दी है।

Leave a Comment