समस्तीपुर जिले के सरकारी स्कूलों के समय में एक बड़ा बदलाव किया गया है। जैसे-जैसे गर्मी का पारा चढ़ रहा है, विद्यार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए शिक्षा विभाग ने स्कूलों के संचालन का समय सुबह में तय किया है। इस बदलाव से बच्चों को तेज गर्मी से कुछ राहत मिल सकेगी।

समस्तीपुर जिले में अब प्राथमिक से लेकर उच्च माध्यमिक स्तर तक के सभी सरकारी स्कूल सुबह के सत्र में संचालित होंगे। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने इस संबंध में सभी जिलों को आदेश जारी किया है, जिसके तहत 1 जून तक यह नया शेड्यूल प्रभावी रहेगा।

नए कार्यक्रम के अनुसार, स्कूल सुबह 6:30 बजे शुरू होंगे और दोपहर 12:30 बजे तक चलेंगे। दिन की शुरुआत 6:30 बजे प्रार्थना सभा और अन्य गतिविधियों से होगी। इसके बाद हर कक्षा के लिए अलग-अलग पीरियड तय किए गए हैं:


- 7:00 से 7:40 – पहली कक्षा
- 7:40 से 8:20 – दूसरी कक्षा
- 8:20 से 9:00 – तीसरी कक्षा
- 9:00 से 9:40 – मध्याह्न भोजन
- 9:40 से 10:20 – चौथी कक्षा
- 10:20 से 11:00 – पांचवीं कक्षा
- 11:00 से 11:40 – छठी कक्षा
- 11:40 से 12:20 – सातवीं कक्षा
इसके बाद 12:20 से 12:30 तक प्रधानाध्यापक शिक्षकों से पूरे दिन के पढ़ाई की समीक्षा करेंगे, साथ ही अगले दिन की पढ़ाई की योजना बनाई जाएगी और छात्रों को दिए गए गृहकार्य की समीक्षा भी की जाएगी।

शिक्षा विभाग का मानना है कि यह निर्णय छात्रों के स्वास्थ्य और पढ़ाई दोनों के लिए लाभदायक साबित होगा। लगातार बढ़ते तापमान को देखते हुए यह बदलाव समय की मांग था।
