समस्तीपुर। आगामी विधानसभा चुनाव को पारदर्शी और तकनीक-संचालित बनाने की दिशा में जिला प्रशासन ने एक अहम कदम उठाया है। जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी रोशन कुशवाहा के निर्देश पर जिले के सभी मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग सॉकेट इंस्टॉलेशन का कार्य पूरा कर लिया गया है।
इस संबंध में समस्तीपुर, पटोरी और शिवाजीनगर प्रखंडों के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (BEO) और प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) ने प्रमाणित किया है कि उनके प्रखंड के अंतर्गत सभी मतदान केंद्रों पर निर्देशानुसार सॉकेट इंस्टॉलेशन और सर्किट व्यवस्था सुनिश्चित कर दी गई है।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश पर नोडल पदाधिकारी सह जिला शिक्षा पदाधिकारी कामेश्वर प्रसाद गुप्ता ने सभी प्रखंडों से प्रमाणपत्र एवं इंस्टॉलेशन रिपोर्ट प्राप्त करने की प्रक्रिया शुरू की थी। इसमें समस्तीपुर, पटोरी और शिवाजीनगर प्रखंडों ने निर्धारित समय से पहले कार्य पूर्ण कर रिपोर्ट जिला निर्वाचन कार्यालय को भेज दी है।
रियल टाइम में होगी निगरानी
प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, वेबकास्टिंग प्रणाली के माध्यम से मतदान दिवस पर सभी केंद्रों की गतिविधियों की रियल-टाइम मॉनिटरिंग की जाएगी। इससे किसी भी अनियमितता या आपात स्थिति में तत्काल कार्रवाई संभव हो सकेगी। नोडल पदाधिकारी ने बताया कि “निर्वाचन की पारदर्शिता और सुचारू संचालन के लिए तकनीकी संसाधनों का उपयोग प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सभी प्रखंडों की तैयारी संतोषजनक पाई गई है।”
क्या है वेबकास्टिंग सिस्टम
वेबकास्टिंग इंटरनेट के माध्यम से किसी इवेंट, प्रस्तुति या बैठक का लाइव ऑडियो-वीडियो प्रसारण करने की तकनीक है। “वेब” और “ब्रॉडकास्ट” शब्दों से मिलकर बना यह सिस्टम बड़े पैमाने पर दर्शकों तक जानकारी पहुंचाने में मदद करता है। यह एकतरफा लाइव प्रसारण होता है, लेकिन जरूरत पड़ने पर इसमें इंटरैक्टिव तत्व भी जोड़े जा सकते हैं।


