थाना परिसर में साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता सीओ धर्मेंद्र पंडित ने की। सीओ ने जानकारी दी कि इस दरबार में कुल 18 फरियादी उपस्थित थे, जिनमें से 8 मामलों का समाधान किया गया। शेष फरियादियों को अगले जनता दरबार में बुलाया गया है।
जनता दरबार में उपस्थित फरियादियों में राजेश्वर प्रसाद गुप्ता, किशोरी प्रसाद गुप्ता, वैधनाथ राय, अशोक राय, इंदु देवी, राम श्रेष्ठ दास, शीला देवी, रमेश राय, बबिता देवी, रणधीर राम, मो इस्तेखार, मो अब्बास खां, टुनटुन साह, रघुनाथ महतो, योगेंद्र दास, और सुनील कुमार दास शामिल थे।
इस अवसर पर राजस्व अधिकारी खुशबू गौतम, अपर थाना अध्यक्ष शशि शंकर कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक अफरोज आलम, अमीन चंदेश्वर सिंह, और अंचल कर्मी मंटून कुमार भी मौजूद थे।