Samastipur

समस्तीपुर में इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों और ग्रामीणों में हिंसक झड़प, दोनों पक्ष से आधा दर्जन लोग घायल

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

समस्तीपुर में इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों और ग्रामीणों में हिंसक झड़प, दोनों पक्ष से आधा दर्जन लोग घायल

 

Samastipur News : समस्तीपुर में इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रऔर ग्रामीणों के बीच हिंसक झड़प हुई। इस घटना में दोनों पक्षों के करीब आधा दर्जन से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है। घटना के बाद घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। घटना की सुचना पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर समझा-बुझाकर जाम हटवाया। और मामले की जांच कर रही है।

 

मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को नरघोघी गांव स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज का एक छात्र गांव में आया और स्थानीय लोगों से गाली गलौज करने लगा। ग्रामीणों ने इसका विरोध किया। जिसके बाद करीब 150 से अधिक छात्र गांव में पहुंचे और ईंट-पत्थर से ग्रामीणों पर हमला कर दिया।

बताया गया है कि इस हमले में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हुए जिन्हे इलाज के लिए स्थानीयअस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि कॉलेज के छात्र अक्सर गांव में घुसकर विवाद करते हैं। उन्होंने कहा कि कॉलेज का एक सस्पेंड छात्र कैंपस में आकर माहौल खराब कर रहा है। वहीं इस घटना आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया।

इस मामले में सरायरंजन थाना अध्यक्ष ने बताया कि सड़क जाम की सुचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया गया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि त्वरित कार्रवाई की जाएगी। वहीं ग्रामीणों ने प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है। जिसमें लोगों ने कॉलेज के प्रिंसिपल को बदलने और दोषी छात्रों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।