Samastipur

Samastipur News : समस्तीपुर में डीएम ने गेहूं की क्रॉप कटिंग कराकर फसल उत्पादन का किया आकलन.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur News : समस्तीपुर में डीएम ने गेहूं की क्रॉप कटिंग कराकर फसल उत्पादन का किया आकलन.

 

Samastipur News : समस्तीपुर जिले में गेहूं उत्पादन परखने के लिए जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने गेहूं की फसल कटवाकर और उसका तौल कराकर फसल उत्पादन का आकलन किया। इस मौके पर जिला सांख्यिकी पदाधिकारी अशोक कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी, बीडीओ, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, कृषि समन्यवक, किसान सलाहकार मौजूद थे।

 

मिली जानकारी के अनुसार कृषि विभाग द्वारा जिले के सरायरंजन प्रखंड के पंचायत राज बखरी बुजुर्ग के राजस्व ग्राम उदापट्टी में किसान मो. शमशुल के खेत में बुधवार को जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा की मौजूदगी में गेहूं की कटनी कराई गई।

इस दौरान गेहूं के खेत में 10 मीटर लंबा और 5 मीटर चौड़ा यानि 50 वर्ग मीटर क्षेत्र में गेहूं फसल की कटनी कराई गई। इसके फसल कटनी के बाद थ्रेशिंग किया गया। थ्रेशिंग के बाद उसका वजन किया गया। 50 वर्ग मीटर क्षेत्र में हरा दाना का उत्पादन 15.515 किलोग्राम हुआ। इस हिसाब से इस साल जिले में गेहूं का उत्पादन 31.03 क्विंटल प्रति हेकटेयरहोने का अनुमान है। हालांकि ही वजन का आकलन 5 से 7 दिन बाद दाना सूखने के बाद हो पाएगा।

 

कृषि विभाग के अनुसार बिहार राज्य फसल सहायता योजना के अंतर्गत बीमित फसलों के क्षतिपूर्ति के निर्धारण एवं उत्पादकता दर को ज्ञात करने के लिए खरीफ और रबी मौसम में बीमित फसल मकई, अगहनी धान, रबी गेहूं एवं रबी मकई का पंचायत स्तरीय फसल का कटनी आयोजित किया जाता है।

बताया गया है कि कृषि विभाग द्वारा क्रॉप कटिंग के आधार पर प्रति एकड़ व हेक्टेयर उपज का आकलन किया जाता है। इसके लिए खेत में 10 मीटर लंबाई व पांच मीटर चौड़ाई के आयताकार प्रयोगात्मक खंड का निर्धारण कर इस खंड में लगे गेहूं के फसल की कटाई की जाती है।