Samastipur

Samastipur News: समस्तीपुर में पीपा पुल निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया जल सत्याग्रह.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur News: समस्तीपुर में पीपा पुल निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया जल सत्याग्रह.

 

Samastipur News: भौगोलिक परिवर्तनों एवं आवागमन की दुर्गमता के कारण गंगा के उस पार के दूसरे गांवों के लोग इन गांवों में वैवाहिक संबंध बनाना नहीं चाहते. गंगा नदी के कारण इन इलाकों से दियारांचल के गांवों में कम समय में पहुंचने का एकमात्र विकल्प नाव है.

 

मोहिउद्दीननगर : प्रखंड के करीब दस गांवों में रहने वाली हजारों की आबादी पटना जिला के बाढ़ क्षेत्र से अपने पुराने संबंधों को जीवित रखने के लिए मुहिम छेड़ दी है. इस दौरान ग्रामीणों ने सोमवार को घटहाटोल और बाढ़ के बीच गंगा नदी पर पीपा पुल निर्माण की मांग को लेकर एक दिवसीय जल सत्याग्रह किया.

सत्याग्रहियों का कहना था कि ऐतिहासिक व प्रामाणिक दावों में यह माना जाता है कि विद्यापतिनगर से चमथा होते हुए पतसिया तक रेल लाइन थी. उसके बाद बाढ़ और नवादा तक स्टीमर का परिचालन होता था.