Samastipur

Vigilance Raid : समस्तीपुर में विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई, महिला थानाध्यक्ष और ड्राइवर 20 हजार घूस लेते गिरफ्तार.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Vigilance Raid : समस्तीपुर में विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई, महिला थानाध्यक्ष और ड्राइवर 20 हजार घूस लेते गिरफ्तार.

 

Vigilance Raid : समस्तीपुर में विजिलेंस की टीम ने शनिवार को बड़ी करवाई करते हुए महिला थानाध्यक्ष पुतुल कुमारी और उसके चालक को 20 हजार रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में पीड़ित छतौना गांव निवासी राजीव रंजन सिंह ने निगरानी से इनकी शिकायत की थी। जिसके बाद विजिलेंस की टीम ने जाल बिछाया और दोनों को गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई का नेतृत्व विजिलेंस के डीएसपी राजेश कुमार ने किया है।

 

जानकारी के अनुसार पीड़ित राजीव रंजन पर गांव के ही एक महिला ने अत्याचार से संबंधित आवेदन दिया था। इस मामले में महिला थानाध्यक्ष ने बिना केस दर्ज किए नोटिस भेजकर राजीव को थाना पर पूछताछ के बुलाया था और मामला रफा दफा करने के लिए पैसे की मांग की थी। इस मामले पीड़ित ने का यह बी आरोप है कि थाने में उसके साथ मारपीट भी की गई थी।

 

 

 

इस संबंध में विजिलेंस के डीएसपी राजेश कुमार ने बताया है कि मामला किसी केस से जुड़ा हुआ नहीं है। एक महिला ने थाने में आवेदन दिया था। लेकिन, थानाध्यक्ष ने कोई केस दर्ज ही नहीं कर पूछताछ के लिए आरोपी को थाना पर बुलाया और पैसे की डिमांड की। इस दौरान उन्होंने चालक के माध्यम से 20 हजार लेकर मामले को सेट करने का आश्वासन दिया था।

जिसके बाद शनिवार को निगरानी की टीम ने जाल बिछाया और तय समय के अनुसार राजीव पैसे देने के लिए आया। निगरानी के बताए अनुसार राजीव ने महिला थाना अध्यक्ष पुतुल कुमारी और चालक गुड्डू कुमार को 20, 000 रूपये दिए। इसके बाद निगरानी की टीम ने दोनों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार महिला थाना अध्यक्ष और उनके चालक को टीम पटना ले गयी है।