Samastipur

Samastipur News : समस्तीपुर में अज्ञात वाहन ने युवक को कुचला ! मौके पर हुई मौत, हादसे के बाद वाहन चालक फरार.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur News : समस्तीपुर में अज्ञात वाहन ने युवक को कुचला ! मौके पर हुई मौत, हादसे के बाद वाहन चालक फरार.

 

 

Samastipur News : समस्तीपुर में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। घटना जिले के चकमेहसी थाना क्षेत्र के टारा चौक के पास की है, जहां एक अज्ञात वाहन ने साइकिल से घर लौट जा रहे सोमनाहा वार्ड-12 निवासी अनिल पासवान (36 वर्ष )को टक्कर मार दी।दुर्घटना के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया। अनिल मजदूरी कर अपना जीवन यापन कर रहा था।

   

इस घटना के संबंध में उसके साथी विजय पासवान ने बताया कि शुक्रवार की संध्या वे दोनों आलू लोडिंग करके अपने गांव कुसियारी से लौट रहे थे। इस दौरान टारा चौक के पास एक तेज रफ्तार वाहन ने उसे टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना के लोगों ने पुलिस हेल्पलाइन-112 पर कॉल किया, लेकिन कोई मदद नहीं मिली। बाद में वह स्थानीय लोगों की मदद से उसे जख्मी अवस्था समस्तीपुर सदर अस्पताल पहुंचाया। जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं दुर्घटना के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया।

सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान ग्रामीणों ने बताया कि यह उसके परिवार के लिए दोहरा सदमा है। दो साल पहले ही अनिल के छोटे भाई की भी सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी थी। वह तीन तीन भाई था, जिसमें दो की मौत सड़क हादसे में हो गयी। बुजुर्ग पिता को दो साल के भीतर दो बेटों की मुखाग्नि देनी पड़ रही है।

ग्रामीणों के अनुसार वह परिवार में कमाने वाला एकलौता व्यक्ति था। अनिल के तीन बच्चे भी हैं। जिनमें एक बेटी और दो बेटे हैं। इस मामले में चकमेहसी थाना अध्यक्ष संतोष यादव ने बताया कि घटना की सुचना पर पुलिस ने सदर अस्पताल पहुंचकर शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Comment