Samastipur News : समस्तीपुर जिले में आमजनों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैय्या करवाने को लेकर कवायद जारी है। इसी कड़ी में जिले में 17 हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर खोला जाएगा। इसकी तैयारी स्वास्थ्य विभाग ने शुरू कर दी है। ये सेंटर जन आरोग्य प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत जिले के नगर क्षेत्रों में खोले जाएंगे। सरकार से इसके निर्माण के लिए मंजूरी मिल गयी है। इससे आमजन को इलाज में बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।

इस योजना के तहत समस्तीपुर नगर निगम क्षेत्र में 11 स्थलों पर शहरी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बनेगा। इसके अलावा नगर परिषद पटोरी में दो, नगर परिषद रोसड़ा व ताजपुर में एक-एक और नगर पंचायत सिंघिया में दो शहरी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का निर्माण कराया जाएगा। इन सेंटरों को बनाने के लिए जमीन उपलब्ध करा दी गई है। वहीं इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने भी स्वीकृति प्रदान कर दी है।

जानकारी के अनुसार इस पर 19 करोड़ 88 लाख 15 हजार रुपये खर्च होंगे। इस परियोजना के लिए राशि 15वीं वित्त आयोग के शहरी घटक से स्वीकृत किया गया है।प्रत्येक शहरी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के निर्माण के लिए राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा एक करोड़ 16 लाख 95 हजार रुपये की स्वीकृति दी है।


बताया गया है कि हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के निर्माण के लिए नगर निगम अंतर्गत समस्तीपुर प्रखंड के हरपुर एलौथ, रहमतपुर, दुधपुरा, गरुआरा, धुरलख, भमरुपुर, मोहनपुर, लगुनिया रघुकंठ, कल्याणपुर प्रखंड के भागीरथपुर, परतापुर, वारिसनगर प्रखंड के सारी में भवन निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध करा दिया गया है।

वहीं नगर परिषद ताजपुर के रहीमाबाद, नगर परिषद शाहपुर पटोरी के हसनपुर सूरत, असरफपुर सुपौल, नगर परिषद रोसड़ा के मिर्जापुर और नगर पंचायत सरायरंजन के झखड़ा व शेरपुर में भी शहरी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बनाया जाना है। बता दें कि जिले के नए नगर क्षेत्रों में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की स्थापना से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। वहीं नगर क्षेत्र में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की स्थापना के बाद लोगों को इलाज के लिए दूसरे शहरों में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
