Samastipur News : समस्तीपुर में मंगलवार को सड़क दुर्घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से डॉक्टर ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया। घायलों की पहचान मालपुर गांव के राजेश राय के पुत्र पंकज कुमार और विभूतिपुर थाना क्षेत्र के कृष्णा मिश्रा के रूप में हुई है।

पहली घटना दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के मालपुर गांव के पास हुई, जहां एक ट्रक ने उसी गांव के एक व्यक्ति को टक्कर मार दी। इस घटना में व्यक्ति का दाहिना पैर कुचल गया। उसके सिर में भी गंभीर चोट आई है।

परिजनों ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। वहां मौजूद लोगों की मदद से पंकज को पहले दलसिंहसराय अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, फिर हालत गंभीर होने पर उसे सदर अस्पताल भेजा गया और अंत में डीएमसीएच रेफर कर दिया गया।

दूसरी घटना विभूतिपुर थाना क्षेत्र के सुरौली गांव के पास हुई। जहां दो बाइकों की टक्कर हो गई। बाइक दुर्घटना में बाइक सवार कृष्णा मिश्रा गंभीर रूप से घायल हो गए। वहां मौजूद लोगों ने पहले उन्हें विभूतिपुर पीएससी में भर्ती कराया और बाद में हालत बिगड़ने पर सदर अस्पताल भेज दिया। हालत गंभीर होने पर उन्हें डीएमसीएच रेफर कर दिया गया।

दोनों ही मामलों में सदर अस्पताल प्रशासन ने नगर पुलिस को सूचना दी, लेकिन दोनों घायलों का बयान दर्ज नहीं हो सका, क्योंकि उनकी हालत गंभीर थी और परिजन उन्हें डीएमसीएच ले गए।