Road Accident : समस्तीपुर में एक अनियंत्रित बस ने एक महिला सहित दो लोंगो को कुचल दिया। जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान उजियारपुर थाना क्षेत्र के चांदचौर गांव निवासी अनिल चौधरी की पत्नी वीणा देवी और बाजितपुर चांदचौर वार्ड नं 13 निवासी राम नंदन के रूप में हुई है। घटना उजियारपुर थाना क्षेत्र के NH-28 की है, जहां शंकर चौक के पास अनियंत्रित बस ने दोनों को कुचल दिया। इस घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर यातायात बाधित कर दिया। जिसे सुचना पर पहुंची पुलिस खत्म कराया और दोनों का शव जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है।

इस घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि शंकर चौक पर वीणा देवी ऑटो से उतरकर सड़क पार कर रही थी। इसी दौरान मुसरीघरारी की ओर से आ रही बस ने उन्हें ठोकर मार दी। इसके बाद भागने के दौरान बस ने वहीं पर अपनी बाइक लेकर खड़े रामनंदन सिंह को भी कुचल दिया। इस हादसे में मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। घटना के बाद भाग रहे बस को लोगों ने पकड़ लिया, जिसे पुलिस जब्त कर थाने ले गयी है।

ग्रामीणों ने बताया कि वीणा देवी अपने रिश्तेदार के यहां गई हुई थी, जहां से लौटने के बाद वह घर जाने की तैयारी कर रही थी। इसी दौरान यह हादसा हो गया। वहीं रामनंदन सिंह सब्जी का कारोबार करते हैं। वे सुबह दलसिंहसराय अपनी बाइक से सब्जी बेचने गए थे, जहां बाइक से वापस घर लौट रहे थे और शंकर चौक के पास खड़े थे। इसी दौरान महिला को ठोकर मार कर भाग रहे बस में उन्हें भी ठोकर मार दी।


इस घटना के संबंध में दलसिंहसराय डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने कहा कि NH- 28 पर हादसे में दो लोगों की मौत हुई है। दोनों मृतक एक ही गांव के हैं। दोनों का शव जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बस को जब्त कर लिया गया है। घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।
