Samastipur News : समस्तीपुर के पूसा में हाथी चौक पर स्थित दुकानों में मंगलवार की देर रात भीषण आग लग गई। इस आग में कम से कम 12 दुकानें और गोदाम जलकर खाक हो गईं। आग लगने की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर भेजी गई। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार रात 1:30 बजे पूसा थाना क्षेत्र के हाथी चौक पर शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गयी। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की काफी कोशिश की लेकिन काबू नहीं हो सका। जिसके बाद लोगों ने अग्निशमन टीम को सूचना दी। जानकारी मिलने के बाद पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।



एक दुकानदार ने बताया कि उनका श्रृंगार की दुकान के साथ आलू-प्याज का गोदाम भी है। मंगलवार की रात प्रतिदिन की तरह वे दुकान बंद करके घर चले गए। देर रात उन्हें सूचना मिली कि दुकान में आग लग गयी है। जानकारी मिलते ही वे मौके पर पहुंचे, तब तक आग कई दुकानों को अपनी चपेट में ले चुकी थी।

हालांकि इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन दुकानों में रखे लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। इससे दुकानदारों को लाखों रुपये का आर्थिक नुकसान हुआ है। फिलहाल प्रशासन के लोग पीड़ित दुकानदारों की आर्थिक नुकसान का आकलन और सरकारी मदद मुहैया कराने में जुटे हैं।