Samastipur News : समस्तीपुर शहर के जितवारपुर कन्हैया चौक से लागुनिया सूर्यकंठ स्थित महादेव चौक तक 31 करोड़ की लागत से बाईपास निर्माण कार्य की स्वीकृति मिली है। वहीं बूढी गंडक नदी पर पुराने लचका पुल के स्थान पर 44 करोड़ की लागत से नए पुल की निर्माण की भी स्वीकृति मिल गयी है। इसके अलावे हकीमाबाद में निर्माणाधीन पुल से विशनपुर चौक तक बाईपास सड़क का भी निर्माण किया जाएगा। बिहार कैबिनेट द्वारा इन सभी योजना की स्वीकृति मिलने पर शहर के लोंगो में खुशी की लहर है।
इसको लेकर चकनूर के रहमतपुर में एक समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीणों के द्वारा विधायक स्थानीय विधायक सह बिहार विधान सभा के मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन का आभार व्यक्त किया गया।इस दौरान लोगों ने उन्हें पाग, चादर, माला, पुस्तक एवं मोमेंटो आदि भेंट कर अभिनन्दन किया।
इस अवसर पर विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि जितवारपुर कन्हैया चौक से लागुनिया सूर्यकंठ स्थित महादेव चौक तक बाईपास और बूढी गंडक नदी पर बने पुराने पुल के स्थान पर नए पुल के निर्माण के लिए कई वर्ष से लगातार प्रयासरत थे। अंतत: उनका ये प्रयास सफल हो गया है। इस बाईपास सड़क और पुल के बन जाने से जहां शहर में लगने वाले जाम से मुक्ति मिलेगी, वहीं इस क्षेत्र के ग्रामीणों को आने जाने में सुविधा होगी। इससे लोगों का काफी समय बचेगा। उन्होंने इन योजनों की स्वीकृति के लिए सीएम नीतीश कुमार का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि निविदा के बाद जल्द ही कार्य शुरू होगा।
इस मौके पर जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर, जिला उपाध्यक्ष मो. अरमान सदरी, जिला महासचिव मो. परवेज आलम, राजद नगर अध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव, पंच-सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष महेश राय, पूर्व मुखिया चंदन कुमार राय, पूर्व मुखिया मुकेश कुमार राय, जिला महासचिव रामकुमार राय, युवा राजद जिलाध्यक्ष पप्पू यादव, जिला महासचिव राकेश यादव, मुखिया राजीव कुमार राय, प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार यादव, राजद शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश कोषाध्यक्ष प्रोफेसर रजनीश कुशवाहा, पैक्स अध्यक्ष अरविन्द राय, पूर्व पंचायत समिति सदस्य सुरेश राय, जिला राजद नेता ज्योतिष महतो, मनोज पटेल, रविन्द्र कुमार रवि, मीडिया प्रभारी मन्नू पासवान, पैक्स अध्यक्ष अशोक साह, पूर्व सरपंच बेबी साह, समाजसेवी रवि आनंद, युवा राजद नगर अध्यक्ष नंदन यादव, युवा राजद प्रखंड अध्यक्ष अखिलेश कुमार दास, राजद महासचिव मनोज कुमार राय, युवा राजद जिला उपाध्यक्ष सैयद फैसल आलम मन्नू, राजद नेता रंजीत कुमार रंभू, प्रमोद कुमार पप्पू, रितेश कुमार पिंकू, राकेश कुमार कुशवाहा, जित्तू कुशवाहा, अरुण कुशवाहा, अंकित वर्धन, बिट्टू रजक, विमल पासवान, संदीप सरकार आदि मौजूद थे।
Road Accident : बिहार के जमुई से भाजपा विधायक श्रेयसी सिंह की कार गुरुवार को…
Bihar News : बिहार के अररिया से बेहद दर्दनाक घटना सामने आया है। खबर है…
Samastipur Crime : समस्तीपुर में गुरुवार की सुबह एक अधेड़ का शव आम के पेड़…
Samastipur News : समस्तीपुर में अवैध शराब की तस्करी करने वाले इतने बेखौफ हैं कि…
बिहार में यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों पर अब कड़ी नजर…
Samastipur Crime : समस्तीपुर में संगठित व बड़े आपराधिक घटनाओं पर नियंत्रण के लिए भूमि…