Jobs Camp 2025 : समस्तीपुर में युवाओं के लिए रोजगार उपलब्ध कराने के लिए श्रम संसाधन विभाग लगातार प्रयासरत है। इसको लेकर जिले में हर महीने जॉब कैंप का आयोजन किया का रहा है। इसी कड़ी में आगामी 9 फ़रवरी को साल का सबसे बड़ा रोजगार मेला लगने जा रहा है। इसके लिए जिला नियोजन विभाग द्वारा इसकी तैयारी शुरू हो गई है। इस एक दिवसीय जॉब कैंप का आयोजन सुबह 10 बजे से लेकर शाम के 4 बजे तक किया जाएगा।
इस जॉब कैंप का आयोजन श्रम संसाधन विभाग के तत्वावधान में जिला नियोजनालय समस्तीपुर द्वारा शहर के मोहनपुर रोड स्थित होली मिशन हाई स्कूल के प्रांगण में होगा। इस रोजगार मेले में अलग-अलग क्षेत्र के 20 से अधिक कंपनियां भाग ले रही है। इस जॉब कैंप के माध्यम से एक हजार से अधिक पदों पर युवाओं को नियुक्ति की जाएगी। इन पदों पर भर्ती के लिए युवक और युवतियां दोनों भाग ले सकते हैं। वहीं इस दिन रोजगार परख मार्गदर्शन के लिए विभिन्न विभागों का स्टॉल भी लगाया जा रहा है, जिसके जरिए युवाओं को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी।
इस संबंध में जिला नियोजन पदाधिकारी सुमित कुमार सिंह ने बताया कि आगामी रविवार, 9 फरवरी को श्रम संसाधन विभाग के द्वारा एक दिवसीय जिला स्तरीय नियोजन-सह-व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया जा रहा है। इस रोजगार मेला में माइक्रोफाइनेंस, मैन्युफैक्चरिंग, एग्रीकल्चर, सेल्स, इंश्योरेंस, बैंकिंग, हेल्थ, सर्विस सेक्टर आदि क्षेत्रों से जुड़ी 20 से अधिक कंपनियां शामिल हो रही हैं। जिनके द्वारा एक हजार युवाओं को रोजगार प्रदान किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इन कंपनियों में युवाओं का चयन बिना किसी परीक्षा के योग्यता और साक्षात्कार के आधार पर होगा। वहीं चयनित युवाओं को उनकी योग्यता और अनुभव के आधार पर सैलरी सहित अन्य सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि इस जॉब कैंप में युवाओं को सिर्फ रोजगार नहीं मिलेंगे बल्कि विभागीय स्टॉल के जरिए राज्य सरकार की योजनाओं की भी जानकारी दी जाएगी।
उम्मीदवारों के लिए योग्यता एवं आयु सीमा :
जिला नियोजन पदाधिकारी सुमित कुमार सिंह ने बताया कि इस रोजगार मेले में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को न्यूनतम योग्यता और उम्र सीमा तय है। जिसके अनुसार उम्मीदवार न्यूनतम मैट्रिक पास होना चाहिए और उसकी आयु 22 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इस मेले में तकनीकी और गैर-तकनीकी क्षेत्रों में योग्यता रखने वाले अभ्यर्थियों को रोजगार प्राप्त करने का सुनहरा अवसर मिलेगा।
रजिस्ट्रेशन के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स :
जिला नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि इस मेले में भाग लेने वाले उम्मीदवारों का एनसीएस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि आवेदकों को अपने साथ NCS पर रजिस्ट्रेशन की छायाप्रति, बायोडाटा, शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की छायाप्रति और नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो लाना अनिवार्य है। उम्मीदवार ये सभी दस्तावेज़ जरूर साथ लाएं, ताकि आवेदन प्रक्रिया में कोई दिक्कत ना हो।
Road Accident : बिहार के जमुई से भाजपा विधायक श्रेयसी सिंह की कार गुरुवार को…
Bihar News : बिहार के अररिया से बेहद दर्दनाक घटना सामने आया है। खबर है…
Samastipur Crime : समस्तीपुर में गुरुवार की सुबह एक अधेड़ का शव आम के पेड़…
Samastipur News : समस्तीपुर में अवैध शराब की तस्करी करने वाले इतने बेखौफ हैं कि…
बिहार में यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों पर अब कड़ी नजर…
Samastipur Crime : समस्तीपुर में संगठित व बड़े आपराधिक घटनाओं पर नियंत्रण के लिए भूमि…