Bihar News : बिहार के अररिया से बेहद दर्दनाक घटना सामने आया है। खबर है कि ग्रामीणों ने फुलकाहा थाना के एएसआई राजीव कुमार की पीट पीटकर हत्या कर दी। यह घटना बुधवार देर रात की है। जब पुलिस एक अपराधी को पकड़ने लक्ष्मीपुर गांव गयी थी, जहां अपराधी को छुड़ाने के लिए ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला बोल दिया। इस दौरान भीड़ ने दारोगा राजीव कुमार मल्ल की पीट पीटकर हत्या कर दी।
जानकारी के अनुसार अररिया पुलिस को नरपतगंज के एक अपराधी के बारे में जानकारी मिली थी कि वह एक शादी में फूलकाहा आने वाला था। ऐसे में उसी की घेराबंदी करने के लिए पुलिस वहां पहुंची थी और उसको पकड़ भी लिया गया था लेकिन उस अपराधी को छुड़ाने के लिए ग्रामीणों की भीड़ वहां पहुंच गई और उसे छुड़ा लिया। बताया जाता है इस दौरान ग्रामीणों की भीड़ में शामिल असामाजिक तत्वों ने दारोगा की जमकर पिटाई कर दी। फलस्वरूप उनकी मौत हो गई ।
घटना के बाद शव को पोस्ट मार्टम करने के लिए अररिया सदर अस्पताल ले जाया गया है। एसपी एसपी अंजनी कुमार ने अपराधी को छुड़ाने क्रम में धक्का मुक्की से पुलिस पदाधिकारी के मौत की बात कही है। उन्होंने कहा कि दारोगा की पीट-पीट कर हत्या नहीं की गई है।
एसपी ने मीडिया को बताया कि एएसआई और उनकी टीम ने अपराधी को पकड़ लिया था। लेकिन अपराधी को कुछ लोग जबरन छुड़ाने लगे और इसी दौरान दारोगा राजीव कुमार गिर गए थे। जिससे वे जख्मी हो गए, इसके बाद इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
Road Accident : बिहार के जमुई से भाजपा विधायक श्रेयसी सिंह की कार गुरुवार को…
Samastipur Crime : समस्तीपुर में गुरुवार की सुबह एक अधेड़ का शव आम के पेड़…
Samastipur News : समस्तीपुर में अवैध शराब की तस्करी करने वाले इतने बेखौफ हैं कि…
बिहार में यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों पर अब कड़ी नजर…
Samastipur Crime : समस्तीपुर में संगठित व बड़े आपराधिक घटनाओं पर नियंत्रण के लिए भूमि…
Holika Dahan 2025 : हर साल फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि को होलिका दहन का…