Samastipur

Samastipur News : समस्तीपुर में ओवरब्रिज के पास 86 लीटर शराब के साथ दो कारोबारी गिरफ्तार

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur News : समस्तीपुर में ओवरब्रिज के पास 86 लीटर शराब के साथ दो कारोबारी गिरफ्तार

 

 

Samastipur News : समस्तीपुर नगर थाना क्षेत्र के ओवरब्रिज के पास से एक ई-रिक्शा पर सवार दो कारोबारी को उत्पाद विभाग की टीम ने विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसके पास से झोले में रखे अलग-अलग ब्रांड के 86 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है। गिरफ्तार दोनों कारोबारी की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर डीह निवासी राजू कुमार और जितवारपुर निजामत निवासी विजय कुमार के रूप में की गई है।

   

इस संबंध में उत्पाद अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार दोनों कारोबारी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उत्पाद अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार दोनों कारोबारियों से पूछताछ की जा रही है। इस मामले में और भी खुलासे होने की संभावना है।

उत्पाद अधीक्षक ने कहा कि उत्पाद विभाग शराब के धंधेबाजों पर लगातार कार्रवाई कर रही है। होली त्योहार से पहले उत्पाद पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर बीते एक सप्ताह में 15 शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया है। उत्पाद पुलिस ने इनके पास से 700 लीटर विदेशी शराब सहित कुल 2500 लीटर शराब बरामद की है। जब्त की गयी शराब की कीमत 84 लाख रुपए आंकी गई है।

बता दें कि बिहार में शराबबंदी लागू है। इसके बावजूद राज्य में शराब तस्करी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। आए दिन शराब तस्करों को पकड़ा जाता है। लेकिन इसके बावजूद शराब तस्करी पर पूरी तरह से रोक नहीं लग पाई है।

Leave a Comment