Samastipur

Samastipur Police : समस्तीपुर में एक साथ कई पुलिस कर्मियों का तबादला, एसपी ने जारी किया आदेश.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur Police : समस्तीपुर में एक साथ कई पुलिस कर्मियों का तबादला, एसपी ने जारी किया आदेश.

 

Samastipur Police : समस्तीपुर के पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा ने कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की है। उन्होंने जिले के करीब 21 पुलिसकर्मियों के तबादले कर दिए। एसपी कार्यालय के द्वारा जारी आदेश के अनुसार यह स्थानांतरण तात्कालिक प्रभाव से किया गया है। जिसमें पुलिसकर्मियों को वर्तमान पदस्थापन व प्रतिनियुक्ति स्थल से हटाकर सभी को नए स्थलों पर पदस्थापित किया गया है।

 

एसपी कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार सिपाही कृष्ण कुमार पासवान और वीरेंद्र कुमार को विभूतिपुर थाना रिजर्व गार्ड से उजियापुर थाना रिजर्व गार्ड भेजा गया है। रामकिशोर कुमार को विभूतिपुर से कल्याणपुर थाना स्थानांतरित किया गया है। वहीं, वीरेंद्र तिवारी, मो. तंसुर आलम और जितेंद्र कुमार निराला को हलई से दलसिंहसराय थाना, पप्पू कुमार, बिट्टू कुमार सिंह और रुपेश कुमार को बिथान से रोसड़ा थाना, संजीव कुमार और यशवंत कुमार को बिथान से मुफ्फसिल थाना में तैनात किया गया है।

वहीं विकास कुमार और आलोक राज को डीएम आवास गार्ड से पटोरी थाना, जबकि सुनील कुमार, श्यामदेव कुमार और सुनील कुमार पासवान को ताजपुर थाना स्थानांतरित किया गया है। रंजन कुमार, राकेश कुमार और आकाश कुमार को कल्याणपुर थाना में पदस्थापित किया गया है। इसके अलावा विजय यादव को पुलिस केंद्र और महिला सिपाही साधना कुमारी व कार्तिका कुमारी को पुलिस केंद्र से वैनी थाना में तैनात किया गया है।

एसपी अशोक मिश्रा के अनुसार, ये तबादले विभागीय आवश्यकता और प्रशासनिक संतुलन को ध्यान में रखकर किए गए हैं। इससे जिले में पुलिस व्यवस्था बेहतर होगी और अपराध नियंत्रण में मदद मिलेगी।