Samastipur

TRAIN ACCIDENT : समस्तीपुर स्टेशन पर चलती ट्रेन से गिरा युवक, दाहिना पैर कटा; PMCH रेफर.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

TRAIN ACCIDENT : समस्तीपुर स्टेशन पर चलती ट्रेन से गिरा युवक, दाहिना पैर कटा; PMCH रेफर.

 

रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा के तमाम इंतजामों के बावजूद यात्री अक्सर लापरवाही का शिकार हो जाते हैं। ऐसा ही एक दर्दनाक हादसा समस्तीपुर जंक्शन पर हुआ, जहां एक युवक चलती ट्रेन से उतरते समय गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा सिर्फ एक अनमोल अंग का नुकसान नहीं था, बल्कि यह रेल यात्रा के दौरान सतर्कता की जरूरत को फिर से रेखांकित करता है।

 

शुक्रवार देर रात समस्तीपुर जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर पांच पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब 15211 जननायक एक्सप्रेस से उतरते समय एक युवक का बैलेंस बिगड़ गया और वह ट्रेन से गिरकर पटरी पर जा गिरा। हादसे में उसका दाहिना पैर कट गया।

घायल युवक की पहचान रोहन कुमार, निवासी नया नगर, बेगूसराय के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रोहन चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश कर रहा था, तभी अचानक संतुलन खो बैठा और प्लेटफॉर्म से नीचे गिर पड़ा।

मौके पर तैनात आरपीएफ व जीआरपी कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए घायल को प्लेटफॉर्म से उठाकर तुरंत रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच, पटना रेफर कर दिया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

जीआरपी थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर बीपी आलोक ने पुष्टि की कि हादसा जननायक एक्सप्रेस से उतरते समय हुआ और जांच प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। वहीं, स्टेशन पर मौजूद यात्रियों का कहना है कि यदि प्लेटफॉर्म पर गश्ती स्टाफ और चेतावनी संकेत और अधिक सक्रिय होते, तो शायद इस तरह की घटनाएं टाली जा सकती थीं।