समस्तीपुर जिले के गनौली परवाना गांव में गुरुवार की सुबह की शुरुआत इस दर्दनाक हादसे के साथ हुई, जब 10 वर्षीय रंजना कुमारी और उसके 8 वर्षीय भाई हर्ष कुमार फूल तोड़ने के लिए बाहर निकले थे। दोनों अपने ननिहाल में छठ पर्व के मौके पर अपनी मां के साथ आए थे। गांव में फूल तोड़ते समय, वे एक पुराने और झाड़ियों से ढके हुए कुएं के पास पहुंच गए, जिसके बारे में उन्हें जानकारी नहीं थी। इस कारण दोनों उस कुएं में गिर गए।
घटना के तुरंत बाद, ग्रामीणों ने साहस दिखाते हुए कुएं में उतरकर दोनों बच्चों को बाहर निकाला। लेकिन दुर्भाग्यवश, तब तक रंजना की मौत हो चुकी थी, जबकि हर्ष को गंभीर अवस्था में स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हादसे में एक अन्य युवक, जो बच्चों को बचाने के लिए कुएं में उतरा था, उसकी हालत भी चिंताजनक बनी हुई है।
मृतक बच्ची की पहचान दरभंगा जिले के बहेरी थाना क्षेत्र के कुमार बाग गांव निवासी सरोज पंडित की पुत्री रंजना कुमारी के रूप में हुई है। वहीं हर्ष कुमार, रामबली मंडल का बेटा है और उसकी जिंदगी के लिए चिकित्सक पूरी कोशिश कर रहे हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रंजना के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Bihar News : बिहार के भोजपुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया…
समस्तीपुर जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर में एक महिला द्वारा आत्महत्या की घटना…
Samastipur News : समस्तीपुर में जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में झड़प हो…
Railway JTBS Bharti 2025 : भारतीय रेलवे 10वीं पास अभ्यर्थियों के लिए खास नौकरी लेकर…
Rojgar Mela 2025 : समस्तीपुर के बेरोजगार युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर आ रहा…
समस्तीपुर जिले के चकमेहसी थाना क्षेत्र के गंगौरा गांव में एक विवाहिता महिला की संदिग्ध…