Samastipur

Road Accident : समस्तीपुर में सड़क हादसों में दो युवकों समेत तीन लोगों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Road Accident : समस्तीपुर में सड़क हादसों में दो युवकों समेत तीन लोगों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम.

 

 

Road Accident : समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र में सोमवार को दो सड़क दुर्घटनाओं में तीन युवकों की मौत हो गई। पहली घटना में खोकसाहा हरिचक मुख्य मार्ग पर संस्कृत विद्यालय खोकसाहा के समीप बाइक और अज्ञात वाहन की आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान विभूतिपुर पूरब पंचायत के खदियाही नसीकट वार्ड 8 निवासी संजय प्रसाद के पुत्र रजनीश कुमार (17) के रूप में की गई है।

   

घटना के संबंध में बताया जाता है कि युवक खोकसाहा गांव में एक शादी समारोह में शामिल होकर घर लौट रहा था। इसी क्रम में यह घटना घटी। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना थाने को दी। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया। घटना की सूचना के बाद खदियाही गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। मृतक के पिता संजय प्रसाद, माता रंजना देवी, बहन अनुजा, गुड़िया, दादा राम चरित्र महतो, दादी रामदुलारी देवी समेत अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

दूसरी घटना में समस्तीपुर-रोसड़ा पथ एसएच 55 पर श्मशान घाट सिंघियाघाट के समीप सोमवार की सुबह अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान खगड़िया के बभनगामा वार्ड 6 निवासी स्व. नीलम देवी व स्व. कमलेश्वरी तांती के पुत्र 35 वर्षीय रामवृक्ष तांती के रूप में हुई।

इस घटना के बारे में बताया जाता है कि युवक चंडीगढ़ में मजदूरी करता था। वहां से घर लौटने के दौरान वह सिंघियाघाट होते हुए रोसड़ा की ओर जा रहा था। तभी यह घटना घटी। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विभूतिपुर ले आई। जहां मृतक की जेब से मोबाइल, पैसा, आधार कार्ड आदि बरामद हुआ। आधार कार्ड में दर्ज नाम व पता के आधार पर परिजनों को सूचना दी गई।

मृतक के भतीजे विक्की कुमार ने बताया कि मृतक युवक करीब डेढ़ माह पूर्व चंडीगढ़ गया था। बीते शनिवार को उसने फोन पर बताया था कि वह ट्रेन पकड़कर घर आ जाएगा। मृतक दो भाइयों में सबसे बड़ा था। घटना की खबर के बाद छोटे भाई हीरालाल तांती, पत्नी किरण देवी, तीन बेटे विक्रम, नीलेश व सोनू समेत अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

इससे पहले रविवार की शाम पकाही से गंगौली जाने वाली सड़क पर बाइक दुर्घटना में एक बच्ची की मौत हो गई थी। मृतक की पहचान पकाही वार्ड 8 निवासी राजीव कुमार पंडित की पुत्री 5 वर्षीय अस्मिता कुमारी के रूप में हुई है। पुलिस को उसके चेहरे पर चोट के निशान मिले हैं। थानाध्यक्ष आनंद कुमार कश्यप ने बताया कि तीनों मृतकों के शव को पुलिस कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया गया है।

Leave a Comment