Samastipur

RIP : समस्तीपुर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. राजीव मिश्रा का निधन, चिकित्सा जगत में शोक की लहर.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
RIP : समस्तीपुर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. राजीव मिश्रा का निधन, चिकित्सा जगत में शोक की लहर.

 

 

RIP : समस्तीपुर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. राजीव मिश्रा का सोमवार की देर शाम हार्ट अटैक से निधन हो गया। डॉ. मिश्रा की मौत की सूचना मिलते ही समस्तीपुर के चिकित्सा जगत में शोक की लहर दौड़ गई। डॉ, राजीव मिश्रा मिश्रा के पिता डॉक्टर आरपी मिश्रा भी शहर के जाने-माने चिकित्सक थे। डॉ. मिश्रा का अंतिम संस्कार मंगलवार को किया जाएगा।

   

इस संबंध में चिकित्सक के चचेरे भाई अमरेश मिश्रा ने बताया कि डॉ राजीव किडनी रोग से ग्रसित थे। सोमवार की दोपहर उनकी तबियत अचानक ज्यादा खराब हो गई। आनन फानन में पटना लेकर जाया गया था। जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। वे अपने पीछे पत्नी डॉ कनुप्रिया मिश्रा व दो बेटा को छोड़ गए है।

राजीव मिश्रा व उनकी पत्नी डॉक्टर कनुप्रिया ने मिलकर शहर के मोहनपुर रोड में मेडिकाना नामक एक बड़े अस्पताल की स्थापना की थी। 22 फरवरी को ही हॉस्पिटल का स्थापना दिवस मनाया गया था।

उनके असामयिक निधन पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर जीसी कर्ण, डॉ. हेमंत कुमार, डीआर सुप्रीयो मुखर्जी, डॉ. आरएन सिंह, डॉ. नागमणि राज, डॉ. डी के शर्मा, डॉ अमित गौरव, डॉ राजेश झा, आदि चिकित्सको ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।

Leave a Comment