Road Accident : समस्तीपुर के लिए शुक्रवार को दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी। इन हादसों से मृतकों के परिवार में कोहराम मचा है और इलाके में मातम पसरा हुआ है।

पहली घटना: बाजितपुर करनाल में तेज रफ्तार ट्रक का कहर

पहली दुखद घटना हलई थाना क्षेत्र के बाजितपुर करनाल में घटी। दो युवा, रविंद्र कुमार (19) और रंजन कुमार (20), एक ही मोटरसाइकिल पर चकलाशही की ओर जा रहे थे। तभी पटोरी की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों युवकों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। दोनों मृतक चचेरे भाई थे और बनवीरा पंचायत के बरियारपुर वार्ड 6 के निवासी थे।


आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम :

इस दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश फैल गया। उन्होंने तुरंत समस्तीपुर-पटोरी मुख्य मार्ग को जाम कर दिया, जिससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया। जब पुलिस की 112 टीम मौके पर पहुँची, तो ग्रामीणों ने उन्हें खदेड़ दिया, जिससे स्थिति और भी तनावपूर्ण हो गई। लगभग चार घंटे के बाद, पुलिस ने किसी तरह स्थिति को नियंत्रित किया, लेकिन इस दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। हलई थाना अध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।
दूसरी घटना: चकमेहसी में ऑटो की टक्कर से अधेड़ की मौत :
दूसरी दुखद घटना चकमेहसी थाना क्षेत्र में हुई। कुशियारी से चकमेहसी मुख्य मार्ग पर डरोरी गांव के पास एक अज्ञात ऑटो ने मिरचाई लाल दास नामक एक अधेड़ व्यक्ति को टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मिरचाई लाल दास सोरमार पंचायत के वार्ड 3 डरोरी के परती टोला के निवासी थे। उनके शव को भी पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया गया है।