News

Bihar News : बिहार पुलिस की मिली बड़ी सफलता, टॉप 10 अपराधियों में शामिल कुख्यात सोनू एनकाउंटर में गिरफ्तार.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Bihar News : बिहार पुलिस की मिली बड़ी सफलता, टॉप 10 अपराधियों में शामिल कुख्यात सोनू एनकाउंटर में गिरफ्तार.

 

Bihar News : बिहार के पटना जिले के टॉप 10 अपराधियों की सूची में शामिल अपराधी सोनू कुमार के मनेर थाना क्षेत्र में होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी की। मनेर में अपराधियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ में एक अपराधी को गोली लगी है। उसे घायल अवस्था में ईएसआईसी अस्पताल से पटना पीएमसीएच रेफर किया गया है।

 

अपराधियों के पार्टी करने की सूचना पर पहुंची पुलिस:

बताया जाता है कि रामबाद स्थित संत गगन बाबा हाई स्कूल के पीछे निर्माणाधीन स्टेडियम के पास तीन से चार अपराधी जुटे थे। पुलिस को सूचना मिली कि अपराधी यहां पार्टी कर रहे हैं। पुलिस जब उक्त स्थान पर पहुंची तो अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।

पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की, जिसमें सोनू के पैर में गोली लग गई। मुठभेड़ में अन्य अपराधी भागने में सफल रहे। पैर में गोली लगने से सोनू पकड़ा गया। पुलिस ने मौके से अपराधियों का एक हथियार और कारतूस भी बरामद किया है।

एएसपी के नेतृत्व में छापेमारी :

सोनू कुख्यात दही गोप समेत कई हत्याकांड में शामिल रहा है। पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) शरत आरएस ने बताया कि दानापुर एएसपी के नेतृत्व में अपराधियों की धरपकड़ में टीम लगी हुई थी। पटना जिले के टॉप 10 अपराधियों की सूची में शामिल अपराधी सोनू कुमार के मनेर थाना क्षेत्र में होने की सूचना मिली थी। पटना पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम छापेमारी करने गई थी। पुलिस को देखकर अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जवाबी कार्रवाई में वांछित सोनू के पैर में गोली लग गई, उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंच गई है और जांच कर रही है।

इन मामलों में पुलिस को थी सोनू की तलाश:

21 दिसंबर 2024 को दानापुर में श्राद्ध कर्म से लौट रहे दानापुर छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष रंजीत कुमार उर्फ ​​दही गोप की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्या के बाद दानापुर में काफी बवाल हुआ था। पुलिस ने कई आरोपियों को गिरफ्तार किया था, लेकिन मुख्य शूटर सोनू अभी भी फरार चल रहा था। अब पुलिस को बड़ी सफलता मिली है और शूटर सोनू को गिरफ्तार कर लिया है।

8 दिसंबर को मनेर के महिनवा निवासी सुरेश साहू के बेटे कुंदन आर्य की हत्या और मनेर श्रीनगर के पास उसकी बाइक और लैपटॉप लूट की घटना में भी सोनू शामिल था। मृतक कुंदन आर्या का बेटा सोनू उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी रालोसपा के आईटी सेल का कर्मचारी था।