Road Accident : समस्तीपुर के लिए शुक्रवार का दिन काला दिन साबित हुआ। यहां अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क दुर्घटना में 5 लोगों की मौत हो गई है और 5 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं इन हादसों से मृतकों के परिवार में कोहराम मचा है और इलाके में मातम पसरा हुआ है।

पहली घटना – तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर, दो की मौत :

पहली दुखद घटना हलई थाना क्षेत्र के बाजितपुर करनाल में घटी। दो युवा, रविंद्र कुमार (19) और रंजन कुमार (20), एक ही मोटरसाइकिल पर चकलाशही की ओर जा रहे थे। तभी पटोरी की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों युवकों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। दोनों मृतक चचेरे भाई थे और बनवीरा पंचायत के बरियारपुर वार्ड 6 के निवासी थे।


दूसरी घटना – बेकाबू कार पेड़ से टकराई, एक की मौत, चार घायल :

वहीं दूसरी घटना सिंघिया – रोसड़ा एसएच 88 मुख्य सड़क पर बलहा मुसहरी गांव के पास हुई, जहां एक तेज गति से आ रही कार अनियंत्रित हो कर सड़क किनारे कदम के पेड़ से जा कर टकरा गई। जिसमें कार सवार चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घायलों को लोगों ने इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक डॉक्टर एम. अंसारी ने रिशु कुमार,गुलशन कुमार तथा रोहित कुमार की स्थिति को काफी नाजुक बताते हुए उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया। जिसे परिजनों ने बेहतर इलाज के लिए प्राइवेट एंबुलेंस से पटना ले कर चले गए। रिशु कुमार की मौत पटना पहुचने से पहले ही हो गई। वही राजा कुमार का इलाज स्थानीय नर्सिंग होम में किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि घायलों में सभी रोसड़ा मिर्जापुर स्थित एक विवाह भवन के कर्मी थे।
तीसरी घटना – चकमेहसी में ऑटो की टक्कर से अधेड़ की मौत :
तीसरी दुखद घटना चकमेहसी थाना क्षेत्र में हुई। कुशियारी से चकमेहसी मुख्य मार्ग पर डरोरी गांव के पास एक अज्ञात ऑटो ने मिरचाई लाल दास नामक एक अधेड़ व्यक्ति को टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मिरचाई लाल दास सोरमार पंचायत के वार्ड 3 डरोरी के परती टोला के निवासी थे। उनके शव को भी पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया गया है।
चौथी घटना – ताजपुर में सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत :
जबकि चौथी घटना ताजपुर थाना क्षेत्र के ताजपुर – समस्तीपुर रोड में मोतीपुर सुभाष चौक के समीप हुई, इस सड़क हादसे में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरा बाइक सवार जख्मी हो गया। घटना के बाद बुरी तरह जख्मी बाइक सवार को स्थानीय लोगों की मदद से टोटो पर लादकर ताजपुर अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। मृतक बाइक सवार मुफस्सील थाना क्षेत्र के शम्भूपट्टी निवासी प्रेम सिंह का पुत्र साजन कुमार (40) बताया गया। वहीं दूसरे जख्मी बाइक सवार को किसी निजी क्लिनिक में ले जाया गया। इसलिए उसका नाम पता मालूम नहीं हो सका। स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दो बाइक के आमने सामने की भिड़ंत में दुर्घटना हुई है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया है। थानाध्यक्ष शनि कुमार मौसम ने बताया कि सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार की मौत हुई है।