Samastipur News : समस्तीपुर पुलिस अपराध की साज़िश कर रहे तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से एक देशी कट्टा एवं दो गोली बरामद किया है। वैनी पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपितों में थाना क्षेत्र के वैनी गांव निवासी मो.अजहर का पुत्र मो. ऐहतेसाम, मो.सयुम का पुत्र मो.शाहिद एवं गणेश राम का पुत्र विकास कुमार शामिल है। वहीं एक अन्य युवक पुलिस को देखते ही भाग गया, जिसकी तलाश की जा रही है।
इस संबंध में वैनी थाना थानाध्यक्ष आनंद शंकर गौरव ने बताया कि गुरूवार की दोपहर गुप्त सूचना मिली थी कि वैनी थाना के नवनिर्मित भवन के निकट कुछ अपराधी जमा हैं जो किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की साजिश कर रहे हैं। जिसके आधार पर थानाध्यक्ष आनंद शंकर गौरव, सअनि रविन्द्र कुमार सिंह सदल-बल वैनी गाछी (वैनी थाना के नवनिर्मित भवन के निकट) में छापामारी की। इस दौरान मौके से तीन लोग पकड़े गये। जबकि एक अन्य युवक पुलिस को देखते ही भाग निकला।
थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपितो से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा। हालांकि गिरफ्तार युवकों ने नशा करने के लिए जुटने की बात कह रहा है। पूछताछ के बाद उसे अग्रेतर कारवाई के लिए कोर्ट भेजा जायेगा।
Samastipur Crime : समस्तीपुर जिले के विक्रमपुर बांदे में एक फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से…
Samastipur News : समस्तीपुर सदर अस्पताल में मंगलवार को सुपरवाइजर के द्वारा दुर्व्यवहार किए जाने…
Road Accident : समस्तीपुर में मंगलवार को एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक में ठोकर मार…
चयन प्रक्रिया जल्द ही शुरु कर दी जायेगी। वे मंगलवार को राज्य स्वास्थ्य समिति में…
बिहार के लोगों के लिए गुड न्यूज है। अब जल्द ही बिहार के सात जिलों…
समस्तीपुर जिले में अवैध शराब कारोबार के खिलाफ पुलिस का शिकंजा लगातार कसता जा रहा…