Categories: News

Bihar NDA के सांसदों ने PM Modi से की मुलाकात, चुनाव से पहले मुलाकात से बढ़ी सियासी हलचल.

Bihar News: संसद सत्र के दौरान शुक्रवार को संसद भवन में बिहार एनडीए के सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस बैठक में बिहार के राजनीतिक हालात और विकास परियोजनाओं पर चर्चा हुई। सांसदों ने राज्य के लिए केंद्र सरकार की योजनाओं और समर्थन पर पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया।

इस दौरान एनडीए के सांसदों ने परंपरागत मिथिला पेंटिंग, मखाना, मिथिला पाग और शॉल भेटकर प्रधानमंत्री का सम्मान किया। इस मौके पर चिराग पासवान, गोपाल जी ठाकुर और गिरिराज सिंह सहित एनडीए के घटक दलों के सभी सांसद मौजूद थे। हालांकि सांसदों ने इस मुलाकात को बस शिष्टाचार भेंट बताया जा रहा है मगर सियासी गलियाों में इस मुलाकात के कई मायने लगाए जा रहे हैं।

PM मोदी से मिले बिहार NDA के सांसद :

शुक्रवार को बिहार NDA के 30 सांसदों ने संसद भवन मे पीएम मोदी से मुलाकात की। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी को अलग-अलग खास उपहार देकर उनका अभिनंदन किया। किसी ने पीएम को मिथिला की खास पेंटिंग की बनी पाग पहनाई तो कोई मधुबनी आर्ट की शॉल उन्हें भेंट दिया। कोई उनके लिए खास मखाने का पैकेट लेकर आया। इस दौरान पीएम मोदी भी सांसदों से मिलकर काफी खुश नजर आ रहे थे।

चुनाव से पहले मुलाकात से बढ़ी हलचल :

बजट 2025 में बिहार के विकास के लिए की कई घोषाणाओं को महत्वपूर्ण बताते हुए एनडीए के सांसदों ने पीएम मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार का आभार जताया। वहींं, मुलाकात की तस्वीर सामने आने के बाद बिहार के सियासी गलियारों मे कई तरह की चर्चा भी शुरू हो गई है। बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव है होने है ऐसे में इस तस्वीर के कई मायने लगाए जा रहे हैं। मगर फिलहाल इसे शिष्टाचार भेंट बताया जा रहा है।

 

बिहार एनडीए सांसदों ने कहा :

मुलाकात के बाद दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि केंद्रीय बजट में बिहार, खासकर मिथिला क्षेत्र को प्राथमिकता दी गई है। जन कल्याण और जन आकांक्षाओं को समर्पित यह बजट मिथिला के लिए वरदान साबित होगा।

केंद्रीय कपड़ा मंत्री भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने प्रधानमंत्री को समय निकालने और बजट में बिहार के लिए कई योजनाएं देने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में बिहार भाजपा और एनडीए के एजेंडे में सबसे ऊपर है।

दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद इस साल के अंत में बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। भाजपा एक बार फिर सत्ता पर काबिज होने के लिए पूरा जोर लगा रही है। डबल इंजन सरकार के प्रभाव और प्रचार-प्रसार को दिखाने के लिए भाजपा ने केंद्र की मदद को जोर-शोर से उठाने की तैयारी की है और इसी के तहत आज बिहार एनडीए सांसदों ने प्रधानमंत्री का आभार जताया।

इस दौरान एनडीए सांसदों ने प्रधानमंत्री को पारंपरिक मिथिला पेंटिंग, मखाना, मिथिला पाग और शॉल भेंट किया। सभी सांसद इस खास मुलाकात की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी शेयर कर रहे हैं।

Recent Posts

Samastipur Crime : समस्तीपुर में फाइनेंस कर्मी से 1.8 लाख की लूट, बाइक सवार अपराधी रुपए से भरा बैग छीनकर फरार.

Samastipur Crime : समस्तीपुर जिले के विक्रमपुर बांदे में एक फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से…

5 hours ago

Samastipur News : समस्तीपुर में सफाई कर्मियों का अनोखा विरोध, अस्पताल में जहां-तहां कूड़ा फेंक किया प्रदर्शन.

Samastipur News : समस्तीपुर सदर अस्पताल में मंगलवार को सुपरवाइजर के द्वारा दुर्व्यवहार किए जाने…

7 hours ago

Road Accident : समस्तीपुर में अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक में मारी ठोकर, हादसे में बाइक सवार युवक की हुई मौत.

Road Accident : समस्तीपुर में मंगलवार को एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक में ठोकर मार…

8 hours ago

बिहार में 27375 आशा कार्यकर्ताओं की बहाली जल्द, स्वास्थ्य मंत्री ने दिया अपडेट.

चयन प्रक्रिया जल्द ही शुरु कर दी जायेगी। वे मंगलवार को राज्य स्वास्थ्य समिति में…

9 hours ago

गुड न्यूज! बिहार के इन 7 जिलों में बनेंगे आयुष अस्पताल, दक्षिण बिहार में एक होमियोपैथिक मेडिकल.

बिहार के लोगों के लिए गुड न्यूज है। अब जल्द ही बिहार के सात जिलों…

9 hours ago

Liquor Dealer Arrested : समस्तीपुर का सबसे बड़ा शराब धंधेबाज गिरफ्तार.

समस्तीपुर जिले में अवैध शराब कारोबार के खिलाफ पुलिस का शिकंजा लगातार कसता जा रहा…

9 hours ago