Samastipur

Samastipur News : समस्तीपुर में अपराध की योजना बना रहे तीन बदमाश हथियार के साथ गिरफ्तार.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur News : समस्तीपुर में अपराध की योजना बना रहे तीन बदमाश हथियार के साथ गिरफ्तार.

 

 

Samastipur News : समस्तीपुर पुलिस अपराध की साज़िश कर रहे तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से एक देशी कट्टा एवं दो गोली बरामद किया है। वैनी पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपितों में थाना क्षेत्र के वैनी गांव निवासी मो.अजहर का पुत्र मो. ऐहतेसाम, मो.सयुम का पुत्र मो.शाहिद एवं गणेश राम का पुत्र विकास कुमार शामिल है। वहीं एक अन्य युवक पुलिस को देखते ही भाग गया, जिसकी तलाश की जा रही है।

   

इस संबंध में वैनी थाना थानाध्यक्ष आनंद शंकर गौरव ने बताया कि गुरूवार की दोपहर गुप्त सूचना मिली थी कि वैनी थाना के नवनिर्मित भवन के निकट कुछ अपराधी जमा हैं जो किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की साजिश कर रहे हैं। जिसके आधार पर थानाध्यक्ष आनंद शंकर गौरव, सअनि रविन्द्र कुमार सिंह सदल-बल वैनी गाछी (वैनी थाना के नवनिर्मित भवन के निकट) में छापामारी की। इस दौरान मौके से तीन लोग पकड़े गये। जबकि एक अन्य युवक पुलिस को देखते ही भाग निकला।

थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपितो से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा। हालांकि गिरफ्तार युवकों ने नशा करने के लिए जुटने की बात कह रहा है। पूछताछ के बाद उसे अग्रेतर कारवाई के लिए कोर्ट भेजा जायेगा।

Leave a Comment