इसी क्रम में कौवा चौक से आगे बढ़ने के बाद पटोरी-चकलालशाही मुख्य मार्ग पर कौवा गांव के समीप बदमाशों ने ओवरटेक कर गाड़ी को रोका. रुपये से भरा बैग, दुकान की चाबी का बैग, मोबाइल आदि छीन लिये. बैग में बिक्री के दो लाख 65 हजार रुपये एवं कुछ कागजात भी थे. दुकानदार ने साहस का परिचय देते हुए उसका पीछा भी किया. परंतु बदमाश फायरिंग करने लगे. हालांकि, गोली बाइक में जाकर लगी.
हलई पुलिस ने किया लूट कांड का खुलासा, बाइक, पिस्टल और नकदी बरामद
इस बाबत पीड़ित दुकानदार ने हलई थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. पुलिस ने एक टीम बनायी. मामले का खुलासा के लिए कई जगहों पर छापेमारी की. जल्द ही पुलिस को सफलता मिली. तीन बदमाशों को गिरफ्तार करते हुए पूरे मामले का खुलासा कर दिया.
मामले के अनुसंधानक अभिजीत कुमार सतीश ने बताया कि इस घटना में संलिप्त कौवा निवासी ललन चौधरी के बेटे गुलशन कुमार एवं राजेंद्र राय की बेटे राहुल कुमार एवं चकरमन के छोटे लाल राय के बेटे लाखो राय को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेजते हुए पूरे मामले का खुलासा कर दिया गया है. अपराधियों ने इस घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. पुलिस ने बताया कि गुलशन कुमार इससे पहले भी कई मामलों में जेल जा चुका है. इस अभियान में थानाध्यक्ष के अलावा जनार्दन पासवान, उमेश कुमार सिंह, अनिल कुमार, संजय कुमार, नागेंद्र कुमार, जफर खान आदि ने सहयोग किया.
Samastipur News : भारत-पाकिस्तान के बीच संभावित युद्ध के मद्देनज़र पूरे देश में सुरक्षा व्यवस्था…
समस्तीपुर नगर निगम कार्यालय में नगर आयुक्त की अध्यक्षता में आनेवाले मानसून को देखते हुए…
Road Accident : समस्तीपुर में एक ई-रिक्शा एवं बाइक की आमने-सामने से टक्कर हो गयी।…
Samastipur Bank Loot : समस्तीपुर बैंक लूटकांड में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ…
Bihar News : बिहार के सड़क परियोजनाओं को बड़ी सौगात मिली है। राज्य में सड़क…
Bihar News : बिहार के अररिया से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां जिला…