Samastipur : समस्तीपुर में पंचायती राज पदाधिकारी ने दिया इस्तीफा, प्रशासनिक महकमा हड़कंप.

समस्तीपुर ज़िले के पटोरी प्रखंड के पंचायत राज पदाधिकारी कुंदन ठाकुर ने अपनी असंतुष्टि जाहिर करते हुए पद से इस्तीफा दे दिया है। उनका कहना है कि वर्तमान व्यवस्था में कार्य करना उनके लिए संभव नहीं रह गया है। उन्होंने अपने इस्तीफे की कॉपी जिला पंचायती राज पदाधिकारी के साथ-साथ एसडीएम, बीडीओ और डीएम को भी भेजी है। ठाकुर का यह कदम सरकारी तंत्र में जारी अव्यवस्था और समस्याओं को उजागर करता है।

   

कुंदन ठाकुर पिछले दो सालों से पटोरी प्रखंड में अपनी सेवाएं दे रहे थे और उनके पास मोहनपुर पंचायत का भी चार्ज था। उन्होंने अपने इस्तीफे में उल्लेख किया कि उनके कंप्यूटर सिस्टम की खराबी और कार्य का अत्यधिक बोझ उन्हें काम करने से रोक रहा है। उनका कहना है कि वेतन भुगतान में देरी और गाड़ी भाड़ा के 9 माह से लंबित होने की वजह से भी वे परेशानी का सामना कर रहे हैं।

 

ठाकुर ने आरोप लगाया कि जिला पंचायती राज पदाधिकारी और प्रखंड विकास पदाधिकारी नियमों के विरुद्ध कार्य करवा रहे हैं और उन पर दबाव बना रहे हैं। कार्यालय में कर्मियों की कमी और पंचायत सचिवों की ओर से आदेशों की बार-बार अवहेलना भी उनकी मुश्किलों में शामिल हैं। ठाकुर के इस्तीफे के बाद एसडीएम विकास कुमार पांडे ने कहा कि उन्हें इस्तीफे की जानकारी मिली है और वे कुंदन ठाकुर से संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उनका मोबाइल बंद है।

   

Leave a Comment