Samastipur

Central Cooperative Bank : समस्तीपुर में केन्द्रीय सहकारिता बैंक की वार्षिक आम सभा सम्पन्न, किसानों के हित में कई प्रस्ताव पारित.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Central Cooperative Bank : समस्तीपुर में केन्द्रीय सहकारिता बैंक की वार्षिक आम सभा सम्पन्न, किसानों के हित में कई प्रस्ताव पारित.

 

समस्तीपुर शहर स्थित यू.एन. पैलेस में समस्तीपुर केन्द्रीय सहकारिता बैंक की वार्षिक आम सभा 2025 आयोजित की गई। कार्यक्रम की शुरुआत सहकारिता ध्वज फहराकर दरभंगा के संयुक्त निबंधक विकास कुमार बरियार ने की। सभा की अध्यक्षता बैंक अध्यक्ष विनोद कुमार राय ने की जबकि संचालन उपाध्यक्ष सुनील कुमार और धन्यवाद ज्ञापन प्रबंध निदेशक अनिल कुमार गुप्ता ने किया।

 

वार्षिक आम सभा का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर मुख्य अतिथि व बिस्कोमान के अध्यक्ष विशाल सिंह ने किया। इस दौरान उनका स्वागत पाग, चादर, माला और मोमेंटो देकर बैंक अध्यक्ष विनोद कुमार राय ने किया। अपने संबोधन में विशाल सिंह ने कहा कि किसानों के कल्याण और बिहार के विकास में पैक्स की भूमिका महत्वपूर्ण रही है और सहकारिता आंदोलन के माध्यम से किसानों को सशक्त बनाने की दिशा में लगातार काम हो रहा है।

सभा में पिछले वर्ष की कार्यवाही की संपुष्टि, वार्षिक प्रतिवेदन, तुलन पत्र और आय-व्यय का अनुमोदन किया गया। साथ ही बजट की स्वीकृति, सूचीबद्ध सनदी लेखाकार से कराए गए अंकेक्षण, नाबार्ड और अन्य बैंकों से प्राप्त लोन तथा अंगीकृत लोन का अनुमोदन भी किया गया।

अपने अध्यक्षीय भाषण में बैंक अध्यक्ष विनोद कुमार राय ने बताया कि बैंक ने 44 वर्षों का सफल सफर पूरा कर लिया है और इस दौरान निरंतर विकास किया है। बैंक का मोबाइल बैंकिंग ऐप लॉन्च किया गया है और बैंक को साविधिक अंकेक्षक द्वारा A ग्रेड प्रदान किया गया है। उन्होंने बताया कि ‘पैक्स कंप्यूटरीकरण’, ग्रीन पार्क योजना और सहकार भवन निर्माण जैसी परियोजनाओं पर काम चल रहा है। बैंक का कैपिटल बढ़कर 954 करोड़ रुपये हो गया है, जो पिछले वर्ष से 84 लाख रुपये अधिक है।

इस अवसर पर बिस्कोमान अध्यक्ष विशाल सिंह, संयुक्त निबंधक विकास कुमार बरियार, वैशाली अध्यक्ष सुधीर रंजन, निदेशक मंडल के सदस्य, विभिन्न बैंक अधिकारी, इफको प्रबंधक, व्यापार मंडल अध्यक्ष, समाजसेवी तथा जिले के सभी पैक्स अध्यक्ष उपस्थित रहे।