Bihar

Bihar Deputy Chief Minister Samrat Choudhary : बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को जान से मारने की धमकी.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Bihar Deputy Chief Minister Samrat Choudhary : बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को जान से मारने की धमकी.

 

पटना से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को जान से मारने की धमकी मिली है। मोबाइल पर आए मैसेज में लिखा है कि हैलो सर…’24 घंटे के अंदर सम्राट चौधरी को गोली मार दूंगा, सच बोल रहा हूं’।

 

ये मैसेज सम्राट चौधरी के एक समर्थक के फोन पर आया है। जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने बताया कि अभी डायरेक्ट सूचना नहीं मिली है।

फिलहाल तकनीकी अनुसंधान जारी है। शिकायत मिलने पर एफआईआर दर्ज की जाएगी। हालांकि मोबाइल नंबर को ट्रेस करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

इससे पहले एनडीए के सहयोगी केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। वहीं राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा को भी दो बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है।

वहीं इस मामले पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि, जिसको जो करना है कर ले, बिहार की जनता जानती है कि हम लोग बिहार के विकास के काम में लगे हुए हैं और आगे भी लगे रहेंगे।