Samastipur

Teacher Counseling In Samastipur : समस्तीपुर में काउंसलिंग के लिए जिला मुख्यालय पर तैयारी शुरू.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Teacher Counseling In Samastipur : समस्तीपुर में काउंसलिंग के लिए जिला मुख्यालय पर तैयारी शुरू.

 

समस्तीपुर जिले में शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया के तहत अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग की तैयारी जोरों पर है। शिक्षा विभाग के निर्देशों के अनुसार, यह प्रक्रिया जिले के जितवारपुर स्थित डीआरसीसी केंद्र पर आयोजित की जाएगी। काउंसिलिंग का उद्देश्य योग्य अभ्यर्थियों को उनके संबंधित स्कूलों में पदस्थापन देना है।

 

शिक्षा विभाग द्वारा जारी निर्देशों के तहत काउंसिलिंग प्रक्रिया 9 दिसंबर से शुरू होकर 31 दिसंबर तक चरणबद्ध तरीके से चलेगी। इस दौरान अलग-अलग श्रेणियों के शिक्षकों की काउंसिलिंग की जाएगी। प्रधान शिक्षक और हेड टीचर (कक्षा 1-5 और 9-12) के अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग 9 से 13 दिसंबर के बीच होगी। वहीं, स्कूल शिक्षक (कक्षा 1-5, 6-8, 9-10 और 10-12) के लिए 16 से 20 दिसंबर तक प्रक्रिया आयोजित होगी।

डीपीओ स्थापना कुमार सत्यम ने जानकारी दी कि काउंसिलिंग के लिए डीईओ कार्यालय से कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। प्रत्येक काउंटर पर 50-60 अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग की जाएगी, जहां उनके सभी शैक्षणिक और अन्य प्रमाण पत्रों का बारीकी से सत्यापन किया जाएगा। भीड़ प्रबंधन के लिए दंडाधिकारियों और पुलिसकर्मियों की तैनाती भी सुनिश्चित की जा रही है।

इसके अलावा, शिक्षक सक्षमता परीक्षा फेज-2 उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग 23 से 31 दिसंबर तक आयोजित होगी। जिला प्रशासन ने काउंसिलिंग प्रक्रिया को व्यवस्थित और पारदर्शी बनाने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली हैं।