Samastipur

Tajpur-Chaklal Shahi Four Lane : ताजपुर-चकलाल शाही फोरलेन पर अपराधियों का तांडव, दो महीने में 17 बाइक लूट.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Tajpur-Chaklal Shahi Four Lane : ताजपुर-चकलाल शाही फोरलेन पर अपराधियों का तांडव, दो महीने में 17 बाइक लूट.

 

समस्तीपुर ज़िले के मोरवा प्रखंड से गुजरने वाली ताजपुर-चकलाल शाही फोरलेन सड़क पर अपराधियों का आतंक बढ़ता जा रहा है।

 

सड़क का विधिवत उद्घाटन अभी होना बाकी है, लेकिन अपराधियों ने पहले ही ताबड़तोड़ वारदातों को अंजाम देकर अपने मंसूबे जाहिर कर दिए हैं।

पिछले दो महीनों में इस मार्ग पर 17 बाइक लूट की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। वहीं एक सीएसपी संचालक से नकदी लूटकर अपराधियों ने पुलिस को सीधी चुनौती दी है। इसके अलावा बेलगाम रफ्तार के कारण इस सड़क पर आधा दर्जन बड़ी दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, जिनमें दो लोगों की मौत भी हो चुकी है।

ग्रामीणों का कहना है कि अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि युवकों की टोली रील्स बनाने के बहाने सड़क पर इकट्ठा होती है और मौका मिलते ही राहगीरों को निशाना बना लेती है। घटना के बाद वे विभिन्न कट लाइनों से भाग निकलते हैं।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि इस मार्ग पर पुलिस की सक्रियता नाम मात्र की है, जिसके चलते अपराधियों का हौसला बुलंद है।