Samastipur

Samastipur News : समस्तीपुर में महिला की संदिग्ध मौत ! परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, पुलिस जांच में जुटी.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur News : समस्तीपुर में महिला की संदिग्ध मौत ! परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, पुलिस जांच में जुटी.

 

 

Samastipur News : समस्तीपुर जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र के महिसारी पंचायत के वार्ड 13 में एक महिला की संदिग्ध अवस्था मे मौत हो गई। मृतका की पहचान सचिन राय की पत्नी चुनमुन देवी (22) के रूप में की गई है। घटना रविवार रात्रि की बताई गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।

   

स्थानीय लोगों के अनुसार महिला का मायका विभूतिपुर थाना क्षेत्र के समर्था गांव बताया गया । मृतका का पति हमेशा अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता रहता था। जिसको लेकर महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

वहीं महिला के मायके वालों ने उसके पति सचिन राय पर गला में फंदा लगाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। हलांकि अबतक पुलिस को घटना के संबंध में मायके बालो ने लिखित शिकायत नहीं दिया है।

इस मामले में उजियारपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि मृतका के मायके वाले ने उसकी हत्या करने की मौखिक शिकायत पर शव को पोस्टमार्टम कराया गया है। आवेदन मिलने पर केस दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई किया जायेगा।

Leave a Comment