Samastipur News : समस्तीपुर में आगामी होली पर्व को देखते हुए उत्पाद विभाग ने शराब तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई तेज कर दी है। इसी क्रम में मंगलवार को जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर गांव स्थित मुसहरी से एक घर से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है। उत्पाद पुलिस बरामद शराब की कीमत 20 लाख से अधिक है।

उत्पाद पुलिस के अनुसार बरामद शराब को जितवारपुर गांव स्थित मुसहरी से एक महादलित परिवार के घर के अंदर छिपाकर रखी गई थी। हालांकि उक्त शराब को यहां किसने छिपाया था, इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है। फिलहाल पुलिस आसपास के लोगों से इस बारे में पूछताछ कर रही है।



इस संबंध में उत्पाद अधीक्षक एसके चौधरी ने बताया कि उत्पाद पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि होली को लेकर जितवारपुर गांव स्थित मुसहरी में शराब कारोबारी द्वारा शराब की बड़ी खेप छिपाकर रखी गई है। सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम ने सोमवार की दोपहर मुसहरी में सर्च अभियान चलाया। जिसमें एक पुराने घर से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गई। बरामद शराब की कीमत 20 लाख से अधिक होगी।

उन्होंने आगे बताया कि संदेह है कि उक्त शराब कारोबारी द्वारा होली के अवसर पर इसे ऊंचे दाम पर बेचने के लिए स्टॉक किया गया था। शराब कारोबारी के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। महादलित परिवार से जुड़े कई लोगों से भी पूछताछ की जा रही है कि उक्त शराब को यहां किसने छिपाकर रखा था। हालांकि शराब कारोबारी के डर से महादलित समुदाय के लोग कुछ भी कहने से परहेज कर रहे हैं।