Inspire Award 2025 : समस्तीपुर जिले के सरायरंजन के उच्च माध्यमिक विद्यालय, गंगासारा के कक्षा नवम के छात्र राजवर्धन कुमार का प्रोजेक्ट इंस्पायर अवार्ड के लिए चयनित हुआ है। राजवर्धन कुमार को प्रोजेक्ट मॉडल बनाने के लिए केंद्र सरकार की ओर पुरस्कार स्वरूप 10 हजार रुपये दिए जाएंगे।

उक्त जानकारी देते हुए विद्यालय के जीव विज्ञान के शिक्षक तथा चयनित छात्र राजवर्धन कुमार के मार्गदर्शक मनीष चंद्र प्रसाद ने बताया कि इस विद्यालय के चयनित छात्र का प्रोजेक्ट जिला स्तरीय प्रदर्शनी के लिए चयन किया गया है, जिसे पूरा करने के लिए उक्त छात्र के बैंक खाता में भारत सरकार द्वारा डीबीटी के माध्यम से 10000 रुपये इंस्पायर पुरस्कार के रूप में भेजी जाएगी। इस राशि से राजवर्धन कुमार अपने प्रोजेक्ट को जिला स्तरीय प्रदर्शनी तैयार करेंगे।

शिक्षक मनीष चंद्र प्रसाद ने बताया कि इंस्पायर अवार्ड मानक विद्यार्थियों के नवाचारी प्रोत्साहन के लिए एक अभिनव योजना है। इसमें पुरस्कार के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित प्रतिभागियों के मॉडल को आईआईटी व एनटीए जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों के तकनीकी सहयोग और मार्गदर्शन में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में प्रदर्शित किया जाता है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्कूलों के सृजनात्मक सोच वाले प्रतिभावान विद्यार्थियों को राष्ट्र स्तरीय मंच प्रदान करना है।


उन्होंने बताया कि इंस्पायर अवार्ड मानक का आयोजन भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के तत्वाधान में नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन इंडिया के द्वारा देश के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में कक्षा 6 से 10 में पढ़ने वाले स्कूली बच्चों में रचनात्मक एवं नवीन सोच की संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया जाता है।

वहीं छात्र राजवर्धन कुमार के चयनित होने पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक नवीन कुमार शर्मा, शिक्षक मनीष चन्द्र प्रसाद, श्रीकांत कुमार, प्रियंका कुमारी, रंजना कुमारी, अमर कुमार महतो, नीरज कुमार झा, अनामिका दीक्षित, स्नेहा कुमारी, राम राजी कुमार सहित सभी छात्र-छात्राओं ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए चयनित छात्र राजवर्धन कुमार को बधाई दी है ।