Samastipur

Samastipur News : समस्तीपुर नगर निगम की मेयर अनिता राम ने तीन योजनाओं के निर्माण कार्य का किया शिलान्यास.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur News : समस्तीपुर नगर निगम की मेयर अनिता राम ने तीन योजनाओं के निर्माण कार्य का किया शिलान्यास.

 

 

Samastipur News : समस्तीपुर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 41 में मेयर अनिता राम ने वार्ड संख्या – 41 में तीन विकास योजनाओं के निर्माण कार्य का शिलान्यास फीता काटकर और नारियल फोड़कर किया। इनमें पहली योजना के तहत रामसेवक घर से जगदीश राय के घर होते हुए बड़ी जमुआरी नदी तक नाला सह ढक्कन निर्माण होगा। इसकी लागत 9.69 लाख रुपये है। वहीं दूसरी योजना में रंजीत साह के घर से देवक सहनी के घर तक पीसीसी सड़क सह नाला बनेगा। इस पर 9.19 लाख रुपये खर्च होंगे। इसके साथ ही तीसरी योजना के तहत आनंद लाल महतो के घर से बोरिंग तक 14.83 लाख रुपये की लागत से पीसीसी सड़क का निर्माण होगा।

   

इस दौरान मेयर अनिता राम ने कहा कि समस्तीपुर नगर निगम विकास के नए आयाम छू रहा है। उन्होंने कहा कि आज नगर निगम अपनी योजनाओं और कार्यक्रमों के माध्यम से बिहार में कई क्षेत्रों में अग्रणी बन रहा है। यह क्षेत्र की जनता के प्यार और विकास कार्यों में उनकी सक्रिय भागीदारी का परिणाम है।

 

 

मेयर अनिता राम ने यह भी कहा कि समस्तीपुर नगर निगम का समग्र विकास ही उनका मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने जनता से किए गए सभी वादों को पूरा करने का आश्वासन दिया और कहा कि जनता की सेवा करना उनकी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने यह भी कहा कि जब तक नगर निगम क्षेत्र की सभी समस्याएं दूर नहीं हो जातीं, वे चैन से नहीं बैठेंगी और विकास के लिए हमेशा तत्पर रहेंगी।

इस अवसर पर स्थानीय विधायक प्रतिनिधि राकेश कुमार ठाकुर, नगर पार्षद सुजय कुमार गुड्डू, धीरज कुमार शर्मा, रंजीत कुमार दास, रूबी कुमारी, अनिता देवी, संवेदक सुनील कुमार शोले, संतोष कुमार, संदीप सरकार, पूर्व सरपंच मो. अफजल खान, मो. शाहनवाज हसीब, नीरज कुमार, मो. गुफरान, राजकिशोर महतो, चंद्रदेव महतो, सागर महतो, रंजीत कुमार रंभू सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Leave a Comment