Samastipur News : समस्तीपुर में 6 साल के एक बच्चे की टोटो की टक्कर से मौत हो गई। घटना समस्तीपुर- खानपुर पथ पर मथुरापुर थाने के हांसा पंचायत के बहेरा चौक के पास की है। मृतकआरा जिले के कुल्हाडियां गांव के कुंदन श्रीवास्तव के बेटे टूटू कुमार के रूप मे की गई है। वह अपने माता-पिता के साथ मौसी की शादी में शामिल होने के लिए हांसा अपने ननिहाल आया हुआ था। बच्चे की मौसी की कल यानि 7 जून को शादी होनी है।

इस हादसे के संबंध में बच्चे के पिता कुंदन श्रीवास्तव ने बताया कि शुक्रवार शाम करीब 5 बजे उनका बेटा अचानक मुख्य सड़क की ओर दौड़ गया। इसी दौरान समस्तीपुर की ओर से आ रहे एक टोटो ने उसे टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। यह हादसा हांसा पंचायत के बहेरा चौक के पास हुई। घटना के बाद परिजनों ने टोटो को पकड़ लिया, हालांकि इस दौरान उसका ड्राइवर फरार हो गया।


इसके बाद घटना की सूचना पर जुटे लोगों ने शव के साथ घटना स्थल पर समस्तीपुर-खानपुर सड़क मार्ग को जाम कर दिया, जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। बच्चे की मौत और जाम की सूचना के बाद पहुंची मथुरापुर थाने की पुलिस ने लोगों को समझा बूझाकर मामला शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है।


इस मामले में मथुरापुर थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया सूचना मिलते ही वह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद जाम हटवा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। घटना को लेकर एक मामला दर्ज किया जा रहा है। वहीं पुलिस ने टोटो को अपने कब्जे में ले लिया और ड्राइवर की तलाश में जुट गई।


