Samastipur

Shravani Mela Special Train 2025 : समस्तीपुर के रास्ते चलेगी श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन, रेलवे ने जारी किया शेड्यूल.

Photo of author
By Samastipur Today Desk


Shravani Mela Special Train 2025 : समस्तीपुर के रास्ते चलेगी श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन, रेलवे ने जारी किया शेड्यूल.

 

Shravani Mela Special Train 2025 : श्रावणी मेला का महीना आते ही बाबा बैद्यनाथधाम देवघर की ओर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ने लगता है। सावन के पावन अवसर पर कांवरियों की सुविधा और भीड़ प्रबंधन को ध्यान में रखते हुए समस्तीपुर रेल प्रशासन ने विशेष पहल करते हुए मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू करने का फैसला लिया है।

 

11 जुलाई से समस्तीपुर होते हुए देवघर के लिए दो स्पेशल ट्रेनें चलेंगी, जो रक्सौल और जयनगर मार्ग से गुजरेंगी। रेलवे का यह निर्णय उन श्रद्धालुओं के लिए राहतभरा है जो हर साल लंबी दूरी तय कर बाबा धाम जलार्पण के लिए पहुंचते हैं।

रक्सौल–देवघर स्पेशल ट्रेन : यह ट्रेन रविवार, मंगलवार और शुक्रवार को रक्सौल से सुबह 5:15 बजे रवाना होगी। समस्तीपुर 9:50 बजे, सुल्तानगंज 13:38 बजे और देवघर शाम 4:50 बजे पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन शाम 5:50 बजे देवघर से खुलेगी और समस्तीपुर होते हुए रक्सौल रात 6 बजे पहुंचेगी।

जयनगर–आसनसोल रूट पर मेला स्पेशल : यह ट्रेन मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को जयनगर से रात 10 बजे खुलेगी और समस्तीपुर होते हुए सुबह 9:05 बजे जसीडीह पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन जसीडीह से दोपहर 2:30 बजे खुलेगी और समस्तीपुर रात 11:40 बजे व जयनगर सुबह 4:20 बजे पहुंचेगी।
इस ट्रेन में सभी कोच अनारक्षित (जनरल) होंगे ताकि आम श्रद्धालु आसानी से यात्रा कर सकें।

रेल प्रशासन की ओर से वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनन्या स्मृति ने जानकारी दी कि ट्रेनों के संचालन का उद्देश्य सावन महीने में यात्रा को सुगम बनाना है। अगर श्रावणी मेले में यात्रियों की संख्या बढ़ती है, तो इन ट्रेनों की संख्या और फेरे बढ़ाए जा सकते हैं।

हालांकि, फिलहाल छठ पर्व की तरह किसी होल्डिंग एरिया के निर्माण की योजना नहीं है।