Bihar

Bihar News : गोपाल खेमका हत्याकांड मामले में बेऊर जेल में छापेमारी, सीएम नितीश ने त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश.

Photo of author
By Samastipur Today Desk


Bihar News : गोपाल खेमका हत्याकांड मामले में बेऊर जेल में छापेमारी, सीएम नितीश ने त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश.

 

Bihar News : राजधानी पटना में शुक्रवार रात करीब 11 बजे अपराधियों ने एक सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया। बेखौफ बदमाशों ने प्रसिद्द व्यवसायी गोपाल खेमका की उनके अपार्टमेंट के सामने ही गोली मारकर हत्या कर दी। घटना उस वक्त हुई जब गोपाल खेमका अपनी कार से उतरकर अपार्टमेंट में दाखिल हो रहे थे। तभी घात लगाए बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर दी और मौके से फरार हो गए। गोली लगते ही कारोबारी वहीं गिर पड़े, जिन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

 

इस मामले में पटना पुलिस ने शनिवार को कहा कि व्यवसायी गोपाल खेमका की हत्या की कई पहलुओं से जांच कर रही है। इस मामले में पुलिस को शक है कि हत्या की साजिश बेऊर जेल में रची गई थी, इसीलिए पटना पुलिस की कई टीम आज शाम बेऊर जेल में छापेमारी की है। इस संबंध में बिहार के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) विनय कुमार ने कहा कि वैशाली और पटना सहित कई पुलिस टीमें मामले की जांच कर रही हैं।

पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) कार्तिकेय के शर्मा ने एक विशेष जांच दल (एसआईटी) के गठन और संभावित सुरागों का पता लगाने के लिए बेउर जेल के अंदर छापेमारी जारी रहने की पुष्टि की। डीजीपी ने कहा कि पुलिस खेमका की हत्या के साथ 2018 में उनके बेटे की हत्या के संभावित संबंधों की भी जांच कर रही है।

उन्होंने कहा कि “जांच जारी है, और कई आयामों की जांच की जा रही है। कई टीमें इस पर काम कर रही हैं। वैशाली पुलिस भी इस पर काम कर रही है, क्योंकि 2018 में गोपाल खेमका के बेटे गुंजन खेमका की हत्या हाजीपुर में हुई थी। इसको लेकर वैशाली पुलिस जांच कर रही है कि क्या दोनों घटना में कोई संबंध है। एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि पुलिस हत्या के संभावित संबंधों का पता लगाने के लिए बेउर जेल में छापेमारी कर रही है।

वहीं सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है, जिसमें एक अपराधी घटना के बाद भागता हुआ दिखाई दे रहा है। बता दें कि इस हत्याकांड का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें साफ नजर आ रहा है कि हमलावर कितनी बेरहमी से वारदात को अंजाम देकर आराम से फरार हो गए।

इस बीच, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज खेमका की हत्या के मद्देनजर पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) विनय कुमार के साथ बैठक कर राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने एक्स पर लिखा, “संकल्प में पुलिस महानिदेशक और अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था पर समीक्षा बैठक की। कानून व्यवस्था सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। अपराधी कोई भी हो, उसे किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।”

मुख्यमंत्री ने अपने पोस्ट में उन्होंने कहा कि -“आपराधिक घटनाओं की जांच में तेजी लाने और दोषियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। पुलिस और प्रशासन को कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तैयारी और सख्ती के साथ काम करने का निर्देश दिया गया है।”

वहीं खेमका की हत्या पर प्रतिक्रिया देते हुए नेता प्रतिपक्ष और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि बिहार में जंगल राज है। राजद नेता तेजस्वी यादव ने एक्स पर लिखा, “बिहार में हर महीने सैकड़ों व्यापारियों की हत्या हो रही है, लेकिन हम इसे जंगल राज नहीं कह सकते? क्योंकि शास्त्रों में इसे ही मीडिया मैनेजमेंट, परसेप्शन मैनेजमेंट और इमेज मैनेजमेंट कहा गया है।”