Samastipur

Seat Covers Of Jaynagar Samastipur Passenger Train Torn : जयनगर समस्तीपुर सवारी ट्रेन में तोड़फोड़ पर रेलवे सख्त, कोच घटाने की चेतावनी.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Seat Covers Of Jaynagar Samastipur Passenger Train Torn : जयनगर समस्तीपुर सवारी ट्रेन में तोड़फोड़ पर रेलवे सख्त, कोच घटाने की चेतावनी.

 

Seat Covers Of Jaynagar Samastipur Passenger Train Torn  : समस्तीपुर रेल मंडल के जयनगर–समस्तीपुर रेल खंड पर चलने वाली 55514 सवारी ट्रेन में सीटों को क्षतिग्रस्त करने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। बीते दो महीनों में यह दूसरी बार है जब ट्रेन के कोचों में तोड़फोड़ की गई है। ताजा मामला रविवार का है, जिसमें ट्रेन के लगभग दो से तीन कोचों की सीटों के कवर फाड़ दिए गए।

 

लगातार हो रही इन घटनाओं के बाद रेलवे प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाते हुए सख्त कार्रवाई के निर्देश जारी किए हैं। इस संबंध में मंडल प्रशासन की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि यदि यात्रियों के व्यवहार में सुधार नहीं हुआ, तो इस ट्रेन में कोचों की संख्या घटाई जा सकती है, जिससे आम यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ेगा।

रेलवे को उठाना पड़ता है आर्थिक नुकसान

सीटों को नुकसान पहुंचाने से रेलवे को भारी आर्थिक क्षति होती है। क्षतिग्रस्त कोचों को परिचालन से हटाकर फैक्ट्री भेजना पड़ता है, जहां उनकी मरम्मत पर अतिरिक्त खर्च आता है। यह राशि रेलवे को अपने सीमित संसाधनों से वहन करनी पड़ती है।

रेल संपत्ति को नुकसान पहुंचाना एक गंभीर अपराध है। ऐसी गतिविधियां न केवल यात्रियों की सुविधा में बाधा डालती हैं, बल्कि ट्रेन परिचालन को भी प्रभावित करती हैं। रेलवे प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ रेलवे अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी, जिसमें सजा और जुर्माने का प्रावधान है।

तोड़फोड़ करते दिखें तो दें तुरंत सूचना

मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) ने यात्रियों से अपील की है कि यदि कोई असामाजिक तत्व रेल संपत्ति को नुकसान पहुंचाते हुए दिखाई दे, तो तुरंत रेलवे सुरक्षा बल (RPF) को 182, एकीकृत हेल्पलाइन नंबर 139 या ऑन-ड्यूटी रेल कर्मचारी को इसकी सूचना दें। संभव हो तो संबंधित व्यक्ति की तस्वीर लेकर समस्तीपुर मंडल के रेल अधिकारियों या RPF को उपलब्ध कराएं, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।