Samastipur News : समस्तीपुर जिले में विवादित जमीन की रजिस्ट्री को लेकर पाटीदारों ने एक इंजीनियर की बेरहमी से पिटाई कर दी। हमले में पीड़ित का एक हाथ और एक पैर टूट गया। घायल की पहचान सुल्तानपुर वार्ड-8 निवासी रवि रंजन कुमार सिंह (38) के रूप में हुई है।
घायल की हालत गंभीर बताई जा रही है और उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सदर अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में तैनात चिकित्सक डॉ. वीरेंद्र झा ने बताया कि रवि रंजन के बाएं हाथ और पैर की हड्डी टूटी हुई है। एक्स-रे के बाद आगे का उपचार शुरू किया जाएगा। यह घटना मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र की है।

एक सप्ताह पहले छुट्टी पर घर आया था इंजीनियर
रवि रंजन कुमार सिंह जमशेदपुर स्थित टाटा स्टील में पिछले दस वर्षों से असिस्टेंट इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं। पीड़ित के अनुसार, करीब एक वर्ष पूर्व उन्होंने गांव में चार बीघा विवादित जमीन खरीदी थी, जिस पर उनके पाटीदारों का कब्जा था। जमीन को लेकर पहले से ही विवाद चल रहा था।
रवि रंजन एक सप्ताह पहले किसी काम से गांव आए थे। रविवार को वे जमीन देखने जा रहे थे, तभी पाटीदार राकेश सिंह, रणजीत सिंह और फेकन सिंह ने अपने सहयोगियों के साथ उन पर हमला कर दिया। शोर सुनकर परिजन और आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे, तब जाकर उनकी जान बच सकी।
घटना के बाद परिजनों ने उन्हें पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां से चिकित्सकों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
पुलिस ने जांच शुरू की
इस संबंध में मोहिउद्दीननगर थाना प्रभारी सचिन कुमार ने बताया कि मारपीट की सूचना मिली है। जांच के लिए 112 पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया है। फिलहाल घायल पक्ष की ओर से लिखित आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


