Samastipur

Samastipur News : समस्तीपुर विकास मंच ने 200 जरूरतमंदों के बीच कंबल का किया वितरण.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur News : समस्तीपुर विकास मंच ने 200 जरूरतमंदों के बीच कंबल का किया वितरण.

 

Samastipur News : रविवार को समस्तीपुर प्रखंड के विशनपुर पंचायत स्थित रिद्धि-नाव्या निवास पर समस्तीपुर विकास मंच की ओर से करीब 200 गरीब एवं जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन चिकित्सक डॉ. एस. ए. आलम, समाजसेवी छेदी लाल भरतिया, एथलेटिक्स संघ के जिलाध्यक्ष मो. रिज़ुउल इस्लाम रिज्जू उर्फ बाबा एवं चिकित्सक मो. रहमान ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।

 

कार्यक्रम की अध्यक्षता समस्तीपुर विकास मंच के संयोजक राकेश कुमार ठाकुर ने की, जबकि संचालन सह-संयोजक मनोज कुमार राय ने किया। स्वागत संबोधन समाजसेवी सह अधिवक्ता मो. शाहिद हुसैन उर्फ मुखिया जी ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन समाजसेवी ई. राजेश कुमार राय ने प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि सह चिकित्सक डॉ. एस. ए. आलम ने कहा कि दूसरों के दुखों को समझना ही सच्चा मानव धर्म है। यदि समाज में सेवा की भावना जागृत हो जाए तो देश और समाज प्रगति के पथ पर आगे बढ़ सकता है। वहीं एथलेटिक्स संघ के जिलाध्यक्ष मो. रिज़ुउल इस्लाम रिज्जू उर्फ बाबा और समाजसेवी छेदी लाल भरतिया ने कहा कि समाज सेवा सबसे बड़ा पुण्य कार्य है। गरीबों की सेवा से जो आत्मिक संतोष मिलता है, उसकी तुलना किसी भी भौतिक सुख से नहीं की जा सकती।

कार्यक्रम में चिकित्सक डॉ. एस. ए. आलम, समाजसेवी छेदी लाल भरतिया, एथलेटिक्स संघ के जिलाध्यक्ष मो. रिज़ुउल इस्लाम रिज्जू उर्फ बाबा, चिकित्सक मो. रहमान, समस्तीपुर विकास मंच के संयोजक राकेश कुमार ठाकुर, ट्रेड यूनियन नेता शत्रुध्न प्रसाद पंजी, नीतीश कुमार, समाजसेवी सह अधिवक्ता मो. शाहिद हुसैन उर्फ मुखिया जी, सह-संयोजक ई. राजेश कुमार राय, पूर्व पंचायत समिति सदस्य रामविनोद पासवान, समाजसेवी नीरज भारद्वाज, उत्कर्ष बैंक के वरीय प्रबंधक रवि आनंद, सह-संयोजक मनोज कुमार राय, मीडिया प्रभारी रंजीत कुमार रंभू, ट्रेड यूनियन नेता संतोष निराला, लियाफी के सचिव प्रमोद कुमार पप्पू, समाजसेवी राजेश कुमार साह, जयलाल राय, रामलौलिन राय, कंचन ठाकुर, सीतेश ठाकुर, अभिषेक कुमार, पूर्व मुखिया विजय राय सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।