Samastipur

Sanjeevani Hospital Samastipur : समस्तीपुर के संजीवनी हॉस्पिटल में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Sanjeevani Hospital Samastipur : समस्तीपुर के संजीवनी हॉस्पिटल में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस.

 

अस्पतालों की सफलता और मरीजों की देखभाल के पीछे जो सबसे मजबूत कड़ी होती है, वह हैं नर्सें। वे न केवल चिकित्सा प्रक्रिया को सुचारु बनाती हैं, बल्कि मरीजों की मानसिक और भावनात्मक स्थिति को भी संभालती हैं। इसी समर्पण को सलाम करने के लिए समस्तीपुर के आदर्श नगर स्थित संजीवनी हॉस्पिटल में अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस का आयोजन किया गया।

 

12 मई 2025 को आयोजित इस विशेष अवसर पर संजीवनी हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. अजीत कुमार के नेतृत्व में समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें अस्पताल के सभी नर्सिंग कर्मचारियों के साथ मिलकर केक काटा गया। इस मौके पर डॉ. भारती कुमारी, डॉ. ए.के. पांडे, डॉ. सैयद मिराज इमाम, बिट्टू सिंह, गौरव वर्मा, कुन्दन यादव समेत सभी डॉक्टर, प्रशासनिक सदस्य और नर्सिंग स्टाफ उपस्थित रहे। कार्यक्रम में शामिल नर्सिंग कर्मियों में पंकज, प्रीति, नूतन, हरिशंकर, अभिमन्यु, उज्ज्वल, सोनी, अनामिका, रवि सहित अन्य कर्मचारी शामिल थे।

इस अवसर पर डॉ. अजीत कुमार ने कहा, “नर्सें अस्पताल की आत्मा होती हैं। उनकी मौजूदगी से ही किसी संस्थान में चिकित्सा सेवाएं सशक्त रूप में सामने आती हैं। ये दिन हमें उन सभी नर्सों के योगदान को याद करने और उन्हें धन्यवाद देने का अवसर देता है।”

संजीवनी हॉस्पिटल की सेवाओं की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि यहां हार्ट अटैक, सड़क दुर्घटनाएं, गोली या चाकू लगने जैसे गंभीर मामलों का तत्काल उपचार होता है। इसके अलावा, आधुनिक लेप्रोस्कोपिक सर्जरी (दूरबीन द्वारा ऑपरेशन) की सुविधा भी उपलब्ध है, जिसमें नर्सिंग स्टाफ की कुशलता बहुत अहम भूमिका निभाती है।