समस्तीपुर सहित उत्तर बिहार के जिलों में अगले चार दिनों तक वर्षा की संभावना बनी रहेगी। जिसके अधिकतर जिलों में हल्की वर्षा एवं कुछ जिलों में मध्यम वर्षा हो सकती है।

डॉ.राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विवि के मौसम विभाग ने मंगलवार को 25 मई तक का मौसम पूर्वानुमान जारी किया है। जिसके अनुसार इस अवधि में औसतन 18 से 20 किमी प्रति घंटा की गति से पुरवा हवा चलने का अनुमान है।


इस दौरान कभी-कभी पछुआ हवा भी चल सकती है। पूर्वानुमान की अवधि में सापेक्ष आर्द्रता सुबह में 85 से 95 एवं दोपहर में 30 से 35 प्रतिशत रहने की संभावना है। इस अवधि में अधिकतम तापमान 28 से 32 डिग्री एवं न्यूनतम 23 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है।



