समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड पर गुरुवार देर शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ। ट्रेन से गिरने के कारण एक युवक का पैर कट गया, जिससे उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया। स्थिति नाजुक होने के कारण उसे बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया गया।

घटना समस्तीपुर शहर के पीड़ स्थान के पास की है। जानकारी के अनुसार, रोसड़ा थाना क्षेत्र के लालपुर गांव निवासी संतोष कुमार (पिता – लाल पंडित) ट्रेन से मुजफ्फरपुर से समस्तीपुर आ रहा था। शहर के पीड़ स्थान के पास ट्रेन की गति धीमी होने पर संतोष उतरने की कोशिश करने लगा। इसी दौरान वह असंतुलित होकर गिर पड़ा और ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसका बायां पैर घुटने के नीचे से कट गया।

घटना के बाद कुछ देर तक युवक रेलवे ट्रैक पर तड़पता रहा। राहगीरों की नजर जब घायल युवक पर पड़ी तो उन्होंने तुरंत इसकी सूचना नगर पुलिस की 112 नंबर टीम को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल को सदर अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डीएमसीएच रेफर कर दिया।


अस्पताल सूत्रों के अनुसार, युवक का बायां पैर घुटने के नीचे से पूरी तरह कट चुका है। स्थिति चिंताजनक होने के कारण डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच भेज दिया।
