Sarkari Jobs : सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे बिहार के युवाओं के लिए खुशखबरी है। राज्य के बिहार तकनीकी सेवा आयोग, स्वास्थ्य विभाग एवं गृह विभाग (कारा), पटना, बिहार के अंतर्गत एक्स-रे टेक्निशियन के 1240 पदों पर रिक्तियां निकाली गई हैं। आरक्षण का लाभ बिहार राज्य के मूल निवासियों को ही मिलेगा।

बीटीएसई की ओर से इस भर्ती के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रॉसेस शुरू की जा चुकी है। ऐसे में इस भर्ती के लिए पात्रता रखने वाले अभ्यर्थी बिना देरी करते हुए ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट btsc.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।

आधिकारिक साइट के अलावा अभ्यर्थी इस पेज पर दिए गए सीधे लिंक पर क्लिक करके आसानी से फॉर्म भर सकते हैं। फॉर्म भरने की लास्ट डेट 1 अप्रैल 2025 तय की गई है।


वैकेंसी डिटेल्स : एक्स-रे टेक्नीशियन: 1240 पद

शैक्षणिक योग्यता: भौतिक विज्ञान, रसायन शास्त्र, अंग्रेजी और जीव विज्ञान के साथ इंटरमीडिएट / 10+2 उत्तीर्ण हो ।
एक्स-रे टेक्निशियन में डिप्लोमा / स्नातक हो । संबंधित क्षेत्र में प्रमाण पत्र होना अनिवार्य होगा |
वेतनमान: 5200 से 20,200 रुपये। (ग्रेड-पे 2800 ) आयु सीमा: न्यूनतम 18 और
आवेदन शुल्क : 600 रुपये देय होगा। बिहार राज्य के अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति वर्ग, आरक्षित एवं अनारक्षित वर्ग की महिला उम्मीदवारों के लिए 150 रुपये।
आयु सीमा : 18 से 37 वर्ष । राज्य सरकार के नियमों के मुताबिक अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी।
चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा एवं अनुभव के आधार पर होगी।
आवेदन कैसे करें ?
- आवेदन प्रक्रिया वेबसाइट (btsc. bihar.gov.in) पर लॉगइन करें।
- होमपेज पर ‘ रिक्रूटमेंट’ सेक्शन में जाएं। रिक्रूटमेंट पेज पर 05/2025 Advertisement for Regular Appointment to the post of X-Ray Technician नाम से भर्ती से संबंधित नोटिफिकेशन दिखाई देगा।
- इस लिंक पर क्लिक कर नोटिफिकेशन डाउनलोड कर पढ़ लें और अपनी योग्यता जांच लें।
- आवेदन करने के लिए पिछले पेज पर वापस आएं।
- अप्लाई ऑनलाइन के लिंक पर क्लिक करें।
- अगले पेज पर आवेदन करने से संबंधित दिशानिर्देश को पढ़ लें।
- पेज पर स्क्रॉल करते हुए नीचे आएं और टू रजिस्टर पर क्लिक करें।
- रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरकर ‘आई एग्री’ के बॉक्स में क्लिक करें।
- यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगइन करें।
- आवेदन पत्र खुल जाएगा, आवेदन पत्र भरें।
- पासपोर्ट आकार की तस्वीर और हस्ताक्षर स्कैन करें और जेपेजी / जेपीईजी प्रारूप में अपलोड करें।
- अन्य दस्तावेज पीडीएफ के प्रारूप में अपलोड करें।
- कार्यानुभव प्राप्त उम्मीदवार नोटिफिकेशन के नीचे दिए अनुभव प्रमाण पत्र के प्रारूप का ए-4 साइज के पेपर पर प्रिंट निकालकर भर लें। अनिवार्य दस्तावेजों के साथ इसे भी अपलोड करना होगा।
- शुल्क का भुगतान करें । भरे हुए आवेदन की जांच कर सब्मिट बटन पर क्लिक कर दें।